Friday, October 18, 2024

22nd January के लिए गर्भवती महिलाओं की डिमांड, डॉक्टरों से मांगी डिलीवरी के लिए डेट

अयोध्या:22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस भव्य उत्सव में लोग राम मंदिर में उपस्थित होकर भेल ही  प्रत्यक्ष  रुप से प्राण प्रतिष्ठा का गवाह ना बने लेकिन इस समय गर्भवती महिलाएं इस मौके को एक दूसरे ही तरीके से जीवन का सबसे खास दिन बनाने की तैयारी में हैं.  22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को लेकर गर्भवती महिलाओं की  एक डिमांड सामने आई है.उत्तर प्रदेश में कुछ गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को अपने बच्चे की डिलीवरी Delivery on 22nd January करवाना चाहती हैं. जिसने का समय पूरा हो गया है वो नारमल तरीके से चाहे ना भी हो सके तो 22 को  सिजेरियन से अपनी डिलीवरी करवाना चाहती हैं.अपनी इस इच्छा के लिए वो कई बार डॉक्टरों से रिक्वेस्ट कर रही हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन वो अपने बच्चे का जन्म चाहती हैं. उनके इस फैसले में महिलाएं के परिवार के बड़े बुजुर्ग भी उनका साथ दे रहे हैं.

22nd January का दिन है बेहद खास

22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का दिन बेहद ही शुभ है. कहा जा रहा है कि कई हजार साल के बाद दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर शुभ संयोग बन रहा है . यही कार है कि बहुत सारी गर्भवती महिलाएं इसी समय पर अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. कानपुर बरेली के बाद अब फिरोजाबाद की गर्भवती महिलाओं ने इच्छा जाहिर की है कि उनके घर आने वाला मेहमान भी इस शुभ घड़ी में ही दुनिया में आए. डॉक्टर के पास अभी से कई महिलाओं की रिक्वेस्ट आ गई है. कानपुर की डॉक्टर प्रेरणा का कहना है कि कुछ महिलाएं जिनकी डिलीवरी का समय नजदीक आ गया है, वो अपनी इच्छाएं लेकर हमारे पास आई है कि मैडम हम 22 जनवरी को ही डिलीवरी करना चाहते हैं . जिनकी डिलीवरी ऑपरेशन से तय है तो जहां तक है संभव है उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही की जाएगी.

24 महिलाओं ने 22 जनवरी को प्रसव की डिमांड रखी

कानपुर और आगरा की गर्भवती महिलाएं भी 22 जनवरी को ही डिलीवरी करना चाहती हैं. दरअसल इन्हें प्राण प्रतिष्ठा से 2-4 दिन आगे पीछे का समय मिला है. कानपुर के हेल्थ के अंतर्गत संचारित जच्चा बच्चा अस्पताल में अब तक 24 गर्भवतियों ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिजेरियन डिलीवरी करने का निवेदन किया है. इसके अलावा बरेली के धौरहरा में भी कई महिलाएं अस्पताल पहुंचकर 22 जनवरी को ही प्रसव कराने के लिए आग्रह कर रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news