Sunday, September 8, 2024

Weather Forecast:दिल्ली वासियों को ठंड से मिली राहत, घने कोहरे ने ठप की यातायात सेवा !

देश के कई हिस्सों में ठण्ड का प्रकोप जारी है . घटते तापमान के बीच राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ठण्ड से थोड़ी राहत मिली है . भारत के उत्तर पश्चिमी हिस्से में तापमान बढ़ने से थोड़ी राहत मिली. हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. जिससे सड़क और रेल यातायात सेवा पर प्रभावित पढ़ा है .
बात राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले, आज मंगलवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के दूसरे हिस्सों में जैसे कि लोधी रोड और पालम के मौसम केंद्रों के मुताबिक न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

स्थिति पर जानकारी देते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी (IMD) ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास घने कोहरे के कारन पालम वेधशाला में विसिबिल्टी 50 मीटर दर्ज की गई.

जानकारी के लिए बता दें मौसम कार्यालय के मुताबिक, दृश्यता जब 0 से 50 मीटर के बीच रह जाती है. तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा माना जाता है. वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है.

दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर जारी थी और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा.

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि पालम वेधशाला में रविवार रात साढ़े आठ बजे से सोमवार शाम साढ़े चार बजे के बीच दृश्यता 1,000 मीटर से कम ही दर्ज की गई. जिसके चलते उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेन एक घंटे से साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.

वहीं सैटेलाइट से मिली तस्वीरों पर ध्यान दें तो पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है.

जनवरी की शुरुआत से ही दिल्ली में सर्द मौसम ने बेघर लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा दी है. इसके कारण दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है.

इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को 3 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके मुताबिक आज यानी मंगलवार 10 जनवरी 2023 को तापमान में थोड़ी गर्माहट आई है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news