दिल्ली टमाटर के दाम इन दिनों आसमान पर हैं.महानगरों में कहीं कहीं तो 20 रुपये बिकने वाला टमाटर 250 रुपये तक मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में टमाटर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कम रेट पर लोगों के बीच टमाटर बेचना शुरु किया है.सोमवार को दिल्ली में 10 वैन लगाये गये जिसमें सरकार ने 80-90 रुपये के रेट पर टमाटर बेचे और दिल्ली वालों की टमाटर के लिए दिवानगी देखिये कि एक दिन में दिल्ली वालों ने करीब तीन हजार किलो (3000) टमाटर खरीद लिये.
National Cooperative Consumers' Federation of India will start selling tomatoes at discounted rates of Rs 90/kg in the Delhi NCR region via mobile vans today.
Where was NCCF, when farmers were forced to dump tomatoes on the roads, when tomato was Rs 2/Kghttps://t.co/AY7U0Qw1TO
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) July 16, 2023
अब दिल्ली और एनसीआर में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ने वैन पर टमाटर बेचने की शुरुआत की है. कहा गया है कि किसी भी एक व्यक्ति को 2 किलो से अधिक टमाटर नहीं मिलेंगे. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ ने नोयडा और दिल्ली और ग्रेटर नोयडा के कई स्थानों पर वैन लगाया है. बताया जा रहा है कि ये टमाटर कर्नाटक से मंगाये गये हैं.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले के सचिव राहुल कुमार के मुताबिक दिल्ली नोयडा के साथ साथ अब दूसरे शहरों पटना, लखनऊ, मुजफ्फरपुर आदि में कम कीमत पर टमाटर बेचने की शुरुआत की गई है. NCCF ((National Cooperative Consumers Federation of India) ने करीब सौ जगहों पर टमाटर के लिए आउटलेट्स बनाये हैं. अगले एक दो दिन में दिल्ली में मदर डेयरी के आउटलेट्स पर भी कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध होंगे