Monday, December 23, 2024

Tomato Taste : टमाटर के लिए दिवानगी,एक दिन में खरीद लिए 3000 किलो टमाटर

दिल्ली      टमाटर के दाम इन दिनों आसमान पर हैं.महानगरों में कहीं कहीं तो 20 रुपये बिकने वाला टमाटर 250 रुपये तक मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में टमाटर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कम रेट पर लोगों के बीच टमाटर बेचना शुरु किया है.सोमवार को दिल्ली में 10 वैन लगाये गये जिसमें सरकार ने 80-90 रुपये के रेट पर टमाटर बेचे और दिल्ली वालों की टमाटर के लिए दिवानगी देखिये कि एक दिन में दिल्ली वालों ने करीब तीन हजार किलो (3000) टमाटर खरीद लिये.

अब दिल्ली और एनसीआर में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ने वैन पर टमाटर बेचने की शुरुआत की है. कहा गया है कि किसी भी एक व्यक्ति को 2 किलो से अधिक टमाटर नहीं मिलेंगे. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ ने नोयडा और दिल्ली और ग्रेटर नोयडा के कई स्थानों पर वैन लगाया है. बताया जा रहा है कि ये टमाटर कर्नाटक से मंगाये गये हैं.

 

TOMATO IN MARKET
TOMATO IN MARKET

केंद्रीय उपभोक्ता मामले के सचिव राहुल कुमार के मुताबिक दिल्ली नोयडा के साथ साथ अब दूसरे शहरों पटना, लखनऊ, मुजफ्फरपुर आदि में कम कीमत पर टमाटर बेचने की शुरुआत की गई है. NCCF ((National Cooperative Consumers Federation of India) ने करीब सौ जगहों पर टमाटर के लिए आउटलेट्स बनाये हैं. अगले एक दो दिन में दिल्ली में मदर डेयरी के आउटलेट्स पर भी कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध होंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news