Channa Mereya Song : शादी-ब्याह का मौसम है. हर तरफ शहनाइयां बज रही है. लोग इन शादियों की तैयारी कई-कई महीने पहले से करने लगते हैं. आखिर करें भी क्यों ना? इन शादियों में लोग अपने उन रिश्तेदारों को भी बुलाते हैं, जिनसे उनकी कई सालों से मुलाक़ात नहीं हुई होती है. एक तरह से कहा जा सकता है कि भारत में होने वाली शादियां लोगों के लिए गेट टुगेदर की तरह होती है.
Channa Mereya Song ने कराई शादी कैंसिल
पहले के जमाने में शादियों में गीत गाए जाते थे. लोग पारंपरिक तरीकों से शादी की रस्में करते थे. लेकिन अब इन गीतों की जगह डीजे की धुन ने ले ली है. शादियों में डीजे लेटेस्ट गाने बजाते हैं, जिसपर बाराती जमकर नाचते हैं. लेकिन दिल्ली की एक शादी में कैंसिल होने की वजह बन गया. बताया जा रहा है कि डीजे ने ऐसा गाना बजा दिया, जिसे सुनते ही दूल्हे ने ये शादी तोड़ दी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
एक्स की आ गई थी याद
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक़, दिल्ली में हो रही एक शादी में डीजे ने रणबीर कपूर का मशहूर गाना चन्ना मेरेया बजा दिया था. इस गाने को सुनते ही दूल्हा भावुक हो गया. उसे अपनी एक्स की याद आ गई. इसके बाद दूल्हे ने शादी ना करने का फैसला किया और बारात को लेकर लौट गया. आपको बता दें कि चन्ना मेरेया गाना काफी मशहूर है. टूटे दिल के प्रेमियों को ये गाना भावुक कर देता है.
लोगों ने डीजे को कहा शुक्रिया
ये मामला कब का और कहां का है, इसकी जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है. लेकिन इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसपर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने डीजे वाले को थैंक्स कहा. एक शख्स ने लिखा कि अच्छा हुआ कि शादी से पहले दूल्हे को अहसास हो गया वरना दो जिंदगियां बर्बाद हो जाती. एक ने लिखा कि लगता है दूल्हे ने खुद को रणबीर कपूर समझ लिया था. इस पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.