चंडीगढ़/गुरुग्राम: हरियाणा को सबसे ज्यादा राजस्व गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) से मिलता है, लेकिन शहर की सड़कों और दिल्ली-गुरुग्राम के बीच लगने वाले जाम को लेकर कई बार सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ चुका है। ताजा मामले में बिजनेसमैन सुहेल सेठ ने गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड की खराब स्थिति पर प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया है। सुहेल सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें सुहेल सेठ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा के आईएएस ऑफिसर प्रदीप दहिया और बीजेपी के प्रवक्ता राजीव जेटली को टैग किया है। सुहेल सेठ ने लिखा है कि कितनी शर्म की बात है। जलभराव को तो छोड़ ही दीजिए, जिसके लिए आप बारिश को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं, लेकिन ये मलबा? सुहेल सेठ ने सड़क पर पड़े मलबे की समस्या को उजागर किया है।
सेठ ने पूछा कड़ा सवाल
सुहेल सेठ ने अपनी पोस्ट में तारीख और समय का उल्लेख करते हुए लिखा है कि ये वीडियो गोल्फ कोर्स रोड का है। 1 अगस्त की सुबह 10.48 बजे का समय लिखा है। सुहेल सेठ ने लिखा है कि बड़े-बड़े वादे तो बस यूं ही हो गए। सुहेल सेठ द्वारा गुरुग्राम की सड़कों की खराब स्थिति उठाए जाने पर तारीफ हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि आप इस प्लेटफॉर्म का सही उपयोग कर रहे हैं। सुहेल सेठ ने पूछा है कि क्या कोई काम करने को तैयार है? गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड ब्रिस्टल चौक से शुरू होकर अंसल यूनिवर्सिटी चौराहे तक जाती है। इसके बाद आगे एक्टेंशन रोड है। इस रोड पर देश के सबसे महंगे फ्लैट्स की सोसाटीजऔर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर पड़ते हैं।
सुहेल सेठ की पोस्ट हुई वायरल
सुहेल सेठ की यह पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो गई है। इस पोस्ट बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है। हजार के करीब लोगों ने इस पर अपनी राय दी है। इस पोस्ट को 1 हजार से अधिकार बार रीपोस्ट किया गया है। गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम की पॉश सड़कों में शामिल है। सुहेल सेठ इससे पहले भी गुरुग्राम की समस्याओं को उठा चुके हैं। एक मीडिया समिट में उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना से अपील की थी कि वे गुरुग्राम की देखभाल करें। गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त अभी मुकेश कुमार आहूजा हैं, जबकि अजय कुमार उपायुक्त हैं।