Tuesday, June 17, 2025

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, शाम की बारिश ने दी गर्मी से राहत

- Advertisement -

शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया, जहां दिनभर दिल्ली वालों को तेज धूप ने परेशान किया और लोगों का गर्मी से हाल बुरा हो गया. वहीं शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

अब आज के लिए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद अगले दो दिन तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है. इसके बाद 20 और 21 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. 16 मई से 21 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक में भी तेज रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

कर्नाटक में 13 दिन तक बारिश का अलर्ट
अगले 13 दिनों तक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. 17 मई से 22 मई तक गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 20 और 21 मई को मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आज मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. इनमें साउथ मुंबई के कोलाबा, मरीन लाइन, भायखला, परेल, लालबाग, दादर, बांद्रा में सुबह से बारिश हो रही है. इसके बाद 20-21 मई को भी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि 16 और 17 को ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही आज से 19 मई तक झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चल सकती है. 17 मई से 20 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है.

पहाड़ी राज्यों पर गिरेंगे ओले
17 मई से 21 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 17 मई से 21 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. 17 मई से 19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. 18 मई के दौरान जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news