Sunday, July 20, 2025

दिल्ली पुलिस का एक्शन: इंद्रप्रस्थ में मुठभेड़ के बाद ईरानी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस साउथ-ईस्ट जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और हज़रत निजामुद्दीन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मुर्तजा और सिराज अली के तौर पर हुई है. फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है.

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया; ''दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में लूट की योजना बना रहे हैं. कांस्टेबल से मिली जानकारी के आधार पर, हमने एसीपी लाजपत नगर के नेतृत्व में एसटीएफ और हज़रत निज़ामुद्दीन पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम बनाई.

रात 12:30 बजे, हमारी टीम ने मेरठ-एक्सप्रेसवे पर टी पॉइंट पर एक समूह को देखा. हमें देखते ही उन्होंने हम पर गोलियां चला दीं. हमने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुलिस की एक गोली आरोपी के बाएँ पैर में लगी और आरोपी की गोली कांस्टेबल राजेंद्र के सीने में लगी, लेकिन उसकी बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसे बचा लिया.''

एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, ''गिरफ्तार दोनों आरोपी ईरानी गिरोह से हैं. मुर्तजा अली 46 मामलों में पहले से वांछित है, जिनमें मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लूट, डकैती और चोरी के मामले शामिल हैं. दूसरा आरोपी सिराज अली पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर में लूट की बड़ी वारदात की तैयारी में थे. दोनों व्यक्ति यहाँ इलाके का मुआयना करने आए थे. पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.''

एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने कहा,'' हमने एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं. उनका इलाज सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है". बता दें कि, बीतों कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. बॉर्डर से सटे हुए के कारण अपराधी अपराध करके अन्य राज्यों में भागने में कामयाब हो जाते है. हालांकि, दिल्ली पुलिस काफी सर्तक नजर आ रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news