Friday, July 11, 2025

वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, तभी आ धमकी पुलिस

- Advertisement -

दिल्ली। आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले एक बदमाश को बाहरी-उत्तरी जिला एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक पिस्टल, दो गोली, मैगजीन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि 11 जून की रात 08:10 बजे पुलिस टीम को एक गुप्त मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियार है, वह नीले रंग की बाइकसे गंदा नाला रोड सेक्टर-25 के रास्ते रोहिणी दिल्ली के सेक्टर-16 में अपने सहयोगी से मिलने आएगा। जिसके पास अवैध हथियार भी है।

सूचना के आधार पर, इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपित व्यक्ति सागर उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक सेमी आटोमेटिक पिस्तौल, दो कारतूस, एक मैगजीन और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।

थाना शाहबाद डेरी पुलिस ने 25,54,59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान सागर उर्फ काला ने बताया कि वह बरामद हथियार और कारतूस शकुरपुर इलाके में मोनी नामक व्यक्ति से अपराध करने के इरादे से खरीदता है। उसने आगे बताया कि उसने चोरी की मोटरसाइकिल अपने गांव के भूषण नामक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस अब हथियार बेचने वाले का पा लगा रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news