Tuesday, August 5, 2025

दिल्ली में सड़क हादसा: मिर्गी के कारण बस हुई बेकाबू, कई वाहन क्षतिग्रस्त

- Advertisement -

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में डीटीसी बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने से बस नियंत्रण से बाहर हो गई. नियंत्रण से बाहर बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान बस एक ऑटो से जा टकराई. टक्कर इतना भीषण था कि हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और ऑटो चकनाचूर हो गया.

जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था, जिस दौरान यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान शहीद नगर के रहने वाले मोहम्मद हिम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ड्राइवर की अचानक तबियत खराब होने के कारण वह बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह खतरनाक हादसा हुआ.

चलती बस में चालक को मिर्गी दौरा
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक डीटीसी की बस विकास मार्ग से झील खरंजा जा रही थी. इसी दौरान बस चालक को अचानक मिर्गी का अटैक आया था, जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ.

स्थानीय ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों ने बताया कि आईटीओ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने लक्ष्मी नगर पहुंचते ही अचानक बाईं ओर मुड़ गई और सड़क किनारे खड़े वाहनों को घसीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सवारी का इंतजार कर रहे एक ऑटो को बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे ऑटो चालक की मौत हो गई. हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली के शकरपुर मे एक डीटीसी देवी बस के कथित तौर पर कई वाहनों से टकराने से एक ऑटो-रिक्शा चालक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की बस चालक को मेडिकल इमरजेंसी हुई थी, जिसके चलते उसका बस पर नियंत्रण नहीं रहा और यह हादसा हुआ.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news