Saturday, August 30, 2025

स्कूलों पर बार-बार बम धमकी, केजरीवाल बोले– BJP सरकार फेल

- Advertisement -

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आम आदमी ने दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने द्वारका स्थित दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बच्चों और पैरेंट्स की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बार-बार दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी कौन दे रहा है. दिल्ली की भाजपा सरकार क्या कर रही है. चारों इंजन सरकार फेल हो गई.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बार-बार स्कूलों को मिल रही धमकी के बावजूद आज तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं.

वहीं आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने एक्स पर कहा कि स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है.

आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक्स पर कहा कि पिछले 2 साल से दिल्ली के स्कूलों को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं, लेकिन अमित शाह जी की पुलिस कुछ नहीं कर पा रही. “आप” नेता जस्मीन शाह ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में स्कूलों में इस तरह की आतंकी धमकियां पिछले एक दशक से आम बात हो गई हैं. आज तक एक भी व्यक्ति को सज़ा नहीं मिल पाई है. अगर मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी के बच्चों को सुरक्षित नहीं रख सकती, तो देश की सुरक्षा के लिए उन पर भरोसा कैसे किया जा सकता है?

उधर, एमसीडी में “आप” के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका समेत कई स्कूलों को आज एक बार फिर बम धमकी मिली है. यह कोई पहली घटना नहीं है. दिल्ली के स्कूल लगातार धमकियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन न अब तक कोई दोषी पकड़ा गया, न कोई ठोस कार्रवाई हुई. भाजपा की 4 इंजन सरकार से न दिल्ली संभल रही है, न ही राजधानी की क़ानून-व्यवस्था. दिल्ली में भाजपा की सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news