Monday, July 21, 2025

विक्ट्री परेड भगदड़ के लिए RCB पर आरोप, कोहली भी घेरे में

- Advertisement -

आईपीएल-2025 में आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद हुई विक्ट्री परेड में मची भगदड़ के लिए किसे जिम्मेदार माना गया है, इसकी रिपोर्ट सौंप दी गई है। कर्नाटक सरकार ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कई तरह की लापरवाहियों का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि विक्ट्री परेड के लिए विराट कोहली दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने ही प्रशंसकों को फ्री में विक्ट्री परेड में शामिल होने की अपील की थी। बता दें कि चार जून को हुई भगदड़ की घटना दिल दहलाने वाली थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई आईपीएल जीत के जश्न को गहरा धक्का पहुंचाया था।

इस त्रासदी में 11 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट मेें केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने आरसीबी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि आरसीबी ने बिना पुलिस की परमिशन से सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड का ऐलान कर दिया था। विक्ट्री परेड में तीन लाख से ज्यादा लोग शामिल हो गए थे, जिसमें आरसीबी की बदइंतजामी साफ दिखती है। यही नहीं कार्यक्रम के आखिरी वक्त में आरसीबी ने ऐलान किया कि परेड में शामिल होने के लिए पास अनिवार्य होगा। ऐसे में अफरातफरी मच गई और भगदड़ चल पड़ी। साथ ही भीड़ नियंत्रण करने में भी चूक हुई। एकदम से गेट खोल दिए गए है, जिसमें कई पुुलिस कर्मी भी घायल हुए।

यह भी आरोप
एक जुलाई को सीएटी की दो सदस्यीय पीठ ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ को लेकर एक अहम टिप्पणी की। ट्रिब्यूनल ने पाया कि आरसीबी ने तीन से पांच लाख लोगों की भीड़ को स्टेडियम के बाहर आकर्षित किया, जब फ्रेंचाइजी ने अपनी पहली आईपीएल खिताबी जीत के तुरंत बाद, तीन जून को, सोशल मीडिया पर विजय जुलूस की घोषणा की।

चार अधिकार बर्खास्त
विकास और चार अन्य अधिकारियों को कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और निर्देश न लेने के आरोप में बर्खास्त किया गया था, जिससे हालात काबू से बाहर हो गए थे। ट्रिब्यूनल ने कहा किआरसीबी ने बिना जरूरी अनुमति लिए आईपीएल जीत का जश्न मनाकर ‘अव्यवस्था पैदा की।’ ये टिप्पणियां सीएटी के 29-पन्नों के आदेश का हिस्सा थीं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news