Friday, October 10, 2025

राहुल गांधी ने की अनौपचारिक मुलाकातें और डिनर, गैलेरिया मार्केट की तस्वीरों में दिखा आम जनता के साथ बातचीत का अंदाज

- Advertisement -

Rahul Gandhi Gurugram : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार रात को अचानक से दिल्ली से सटे गुरुग्राम पहुंच गए. राहुल गांधी ने गैलेरिया मार्केट के एक रेस्टोरेंट में डिनर किया. इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत की. कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. राहुल गांधी काफी देर तक यहां पर रुके. राहुल गांधी गुरुग्राम के सरप्राइज विजिट पर ऐसे मौके पर पहुंचे. जब राज्य में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की चर्चा जोरों पर है. दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक दक्षिण हरियाणा से आने वाले राव नरेंद्र के नाम की चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि हरियाणा एक ऐसा राज्य हैं, जहां कांग्रेस के सामने क्षेत्रीय क्षत्रपों की कड़ी चुनौती है लेकिन ऐसे चर्चा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के पास विधानसभा में नेता विधायक दल का पद रहेगा और संगठन की कमान राव नरेंद्र सिंह संभालेंगे. वह हरियाणा के पहले स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

Rahul Gandhi Gurugram :  गैलेरिया मार्केट में राहुल से मिलने पहुंचे कई लोग 

हरियाणा के सबसे मॉर्डन शहर गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) में गैलेरिया मार्केट का निर्माण डीएलएफ ने किया है. यह गुरुग्राम की पॉश मार्केट में से एक हैं. गैलेरिया मार्केट साल 2000 में बेहद छोटे सेटअप से शुरू हुई थी लेकिन अब यह लोकप्रिय हो चुकी है. गैलेरिया मार्केट डीएलएफ सिटी के फेस-4 में स्थित है. इसमें काफी वैराइटी वाले रेस्टारेंट हैं. यह गुरुग्राम के आईटी प्रोफेशनल का ठिकाना है. यह सेक्टर 28 में स्थित है। गैलेरिया मार्केट का स्लोगन है ईट, शॉप, एंजॉय एंड रिपीट. गुरुग्राम की इस मार्केट में रेस्तां के साथ कैफे भी हैं. इसके अलावा शॉपिंग की दुकानें भी हैं. गैलेरिया मार्केट में स्थानीय लोगों के साथ दिल्ली एनसीआर से काफी फूड लवर पहुंचते हैं. गैलेरिया मार्केट अपनी नाइट लाइफ के लिए जानी जाती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news