Friday, October 31, 2025

ऑनलाइन शॉपिंग में फिर ठगी, दिवाली पर शैंपेन ऑर्डर करने वाले को मिला फ्रॉड का झटका

- Advertisement -

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर इलाके में रहने वाले शख्स ने दिवाली गिफ्ट में शैंपेन बांटने के लिए ऑर्डर बुक किया। इसके बदले में पूरी पेमेंट एडवांस में दे दी, मगर उसे शैंपेन की जगह सिर्फ धोखा मिला। आरोपी ने रकम लेने के बाद पहले तो पीड़ित की कॉल उठानी बंद की। इसके बाद नंबर ही बंद कर दिया।

गिफ्ट में बोतलें देने का बनाया था मन
पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत की। मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्र ने बताया, 44 वर्षीय पीड़ित ईस्ट पटेल नगर इलाके में रहते हैं। बीती 17 सितंबर को उन्होंने मन बनाया था कि वह दिवाली पर अपने जानकारों को गिफ्ट के रूप में शैंपेन की बोतल देंगे।

गूगल पर मिली वेबसाइट
उन्होंने गूगल पर सर्च किया। वहां उन्हें www.discoverywiness11.in नाम की एक वेबसाइट दिखाई दी। वेबसाइट खोलने पर उन्हें एक मोबाइल नंबर भी मिला। शैंपेन के बारे में जानकारी के लिए उन्होंने उस नंबर पर कॉल की। कॉलर ने बात करने के लिए वॉट्सऐप पर आने के लिए कहा।

वॉट्सऐप चैट पर दी बोतलों की जानकारी
पीड़ित दो दिनों तक उसके संपर्क में रहे, जहां उसने अलग-अलग शैंपेन की बोतलों के बारे में जानकारी दी। आखिर में पीड़ित ने 5200 वाली बोतल की 25 बोतलें और 2500 रुपये वाली बोतलें बुक कर दीं। पीड़ित को उसने एक अकाउंट की डिटेल्स भी दी, जिस पर उन्होंने 1,12,800 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन उन्हें बकाया राशि देने के लिए कहा गया, मगर उस अकाउंट पर रकम ट्रांसफर नहीं हुई।

दो अलग-अलग खातों में गई रकम
इसके बाद पीड़ित को दूसरा अकाउंट दिया गया, जिस पर उन्होंने 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए। दावा किया गया था कि 20 सितंबर की रात या 21 सितंबर की सुबह तक बोतलों की डिलिवरी हो जाएगी, मगर डिलिवरी नहीं हुई। पीड़ित ने कॉल की तो किसी ने रिसीव नहीं की। सिर्फ मैसेज आया कि स्टेटस के बारे में अपडेट करूंगा, मगर इसके बाद वो नंबर ही बंद हो गया। इससे उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने फौरन नैशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर अब केस दर्ज कर लिया गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news