Monday, April 28, 2025

अब गुरुग्राम से जयपुर सिर्फ ढाई घंटे में! बांदीकुई लिंक बना सफर का गेमचेंजर

जयपुर से अब दिल्ली दूर नहीं. अगले महीने के आखिर से महज ढाई घंटे में जयपुर से दिल्ली का सफर पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से पिंक सिटी को कनेक्ट करने के लिए बन रहे 4 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने से यह सुविधा मिलने लगेगी.अभी दिल्ली से जयपुर जाने या जयपुर से दिल्ली आने में कम से कम 4 घंटे का वक्त लग जाता है. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनते ही दिल्ली से जयपुर जाने वाले दिल्ली जयपुर हाईवे से जाने के बजाय दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जाने लगेंगे. इससे दिल्ली जयपुर हाईवे पर भी हैवी ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिल जाएगी.

एनएचएआई के अधिकारियों के 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम रणथंभौर तक पूरा हो चुका है. चूंकि यह एक्सप्रेसवे पिंक सिटी को डायरेक्ट कनेक्ट नहीं करता, इसलिए दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन इससे जाने के बजाय दिल्ली जयपुर हाईवे से आते जाते हैं. चूंकि इस हाईवे पर पहले से हैवी ट्रैफिक है, इसलिए गाड़ियां फुल स्पीड में नहीं चल पाती. वहीं बीच बीच में लगने वाले जाम की वजह से भी परेशानी होती है. अब 67 किलोमीटर लंबे जयपुर बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के चालू होने पर वाहन 120 किमी की स्पीड से फर्राटा भरते हुए महज 30 मिनट में बांदीकुई और ढाई घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे.

5 घंटे में पूरा होता है दिल्ली से जयपुर का सफर

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक अभी जयपुर से बांदीकुई का सफर एक घंटे में और दिल्ली का सफर चार से पांच घंटे में पूरा होता है. बड़ी बात यह कि देश की आर्थिक राजधानी से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर सीधा कनेक्ट हो जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरह ही इस बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भी कोई टोल प्लाजा नहीं होगा. बल्कि एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर लगे टोल सिस्टम से टोल वसूली होगी.

रणथंभोर तक पूरा हुआ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे

एनएचएआई के परियोजना निदेशक (दौसा) बीएस यादव के मुताबिक अगले महीने के आखिर तक इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से रणथंभोर का काम पहले ही पूरा हो चुका है. अब रणथंभोर से वडोदरा तक का काम आखिरी चरण में है और इसे भी अगले महीने के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा. इसमें कोटा में टनल का थोड़ा बहुत काम बाकी है.

दर्जनों शहरों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

यह काम पूरा होते ही गुरुग्राम से वडोदरा तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. अभी गुरुग्राम से वडोदरा जाने में करीब 22 घंटे लगते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से महज 10 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इसी के साथ अलवर, जयपुर, दौसा, किशनगढ़, अजमेर, रणथंभोर, सवाई माधोपुर, लालसोट, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा एवं सूरत जैसे शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news