गुरुग्राम। सोहना-तावडू रोड पर अरावली पहाड़ी में बने अंसल फार्म हाउस के पास बीते रविवार की सुबह मृत मिले युवक की पहचान दूसरे दिन सोमवार को भी नहीं हो पाई। पुलिस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई साक्ष्य नहीं लगा है।
बीते शनिवार की रात को अज्ञात लोगों ने धारदार चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी थी। मृत युवक की उम्र करीब 25 साल है। रविवार की सुबह अंसल फार्म हाउस के गार्ड ने झाड़ियों के पास युवक का शव पड़ा देखा तो आस-पास के लोगों बताया और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जितेंद्र कुमार व सोहना शहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीमों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृत युवक के दोनों हाथों को पीछे रस्सी से बांधा गया था। वहीं, उसकी आंखों पर किसी महिला का दुपट्टा बंधा हुआ मिला।
युवक के गले पर चाकू से कई बार रेतने और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। घटनास्थल से टूटी हॉकी स्टिक और खून से सना चाकू बरामद किया गया। हत्या करने के बाद हत्यारे शव को झाड़ियों में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया हुआ है।
सोहना सिटी थाने के निरीक्षक प्रवीन मलिक ने बताया कि घटनास्थल वाला क्षेत्र जंगल व पहाड़ी का है। ऐसे में यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। युवक के हत्यारों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। मृत युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।