नोएडा: ग्रेटर नोएडा में निक्की पायला हत्याकांड में रोज नए एंगल सामने आ रहे हैं। अब हत्याकांड की गुत्थी उलझती दिख रही है। असल में दोनों पक्षों से अलग-अलग दावे सामने आए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सिरसा गांव में विपिन भाटी के घर में जांच की तो कई बातें सामने आईं। निक्की के कमरे की जांच में दिखा की दोनों अलग सोते थे।
दरअसल, फॉरेसिंक टीम ने घर से कुछ सबूत अपने साथ लिए। घर में सीसीटीवी की डीवीआर जब्त की गई है, जिसके फुटेज रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बहन कंचन के वीडियो के साथ ही निक्की-विपिन के मोबाइल कॉल डिटेल को पुलिस ने केस डायरी में शामिल किया है। दीवारों, दरवाजों और आलमारी से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं।
घर की जांच के दौरान टीम निक्की के कमरे में पहुंची। यहां एक बेड के साथ ही एक दूसरा बिस्तर जमीन पर लगा मिला। इससे पति-पत्नी के अलग-अलग सोने की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि निक्की और विपिन में से कोई एक बेड पर और दूसरा जमीन पर सोता था। इनका कमरा 3 मंजिल के मकान में थर्ड फ्लोर पर है।
विपिन और निक्की के बीच 21 अगस्त को झगड़ा हुआ, जिसके बाद आग से झुलसकर निक्की की मौत हो गई। बहन कंचन का कहना है कि निक्की आग की लपटो में घिरी हुई सीढ़ी से नीचे उतर रही थी। अब पुलिस इसमें दो एंगल लेकर जांच कर रही है। पहला तो यह कि निक्की ने तंग आकर खुद को ही आग लगा ली। और दूसरा यह कि विपिन ने थिनर छिड़ककर आग लगाई।
फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी के साथ ही निक्की के सास-ससुर और जेठ रोहित को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी बयानों और वीडियो को वेरिफाई कर रही है। रूपवास में निक्की के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया हुआ है।