Saturday, July 5, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर बवाल: विपक्ष ने घेरा पीएम मोदी को, मोदी जी लीडर या डीलर?

- Advertisement -

Operation Sindoor: सोमवार की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद की शरणस्थली बनने पर कड़ी चेतावनी दी और ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य अहम मुद्दों पर बात की। इसके बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी से तीखा सवाल पूछा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वक्तव्य पर भड़के विपक्षी दल

संजय सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी जिसमें ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (युद्धविराम) के लिए अपनी मध्यस्थता और व्यापारिक दबाव की रणनीति का उल्लेख किया था। संजय सिंह ने इस बयान को भारत का अपमान बताया और पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। इस दौरान कांग्रेस ने भी ऑपरेशन सिंदूर रोकने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वक्तव्य पर हैरानी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है। पहले आप जानिए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी से क्या सवाल पूछे?

AAP नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा, “मोदी जी आप कहां छिपे हैं? ये इंसान खुलेआम कह रहा है इसने सीजफायर के लिए व्यापार बंद करने की धमकी दी ये भारत का अपमान है 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है जवाब दीजिए। आपने किसके धंधे,व्यापार के लिए भारत माता के स्वाभिमान और सम्मान से समझौता किया, आप लीडर हैं की डीलर?”

संजय सिंह ने इसके साथ डोनाल्ड ट्रंप का वह वीडियो भी साझा किया। जिसमें ट्रंप कहते नजर आते हैं। “शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मदद की। मुझे लगता है यह स्थायी युद्धविराम होगा, क्योंकि दोनों देशों के पास कई परमाणु हथियार हैं। हमने बहुत मदद की और व्यापार में भी भूमिका निभाई। मैंने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार करेंगे। अगर वे युद्ध रोकते हैं। अगर नहीं रोकते, तो कोई व्यापार नहीं।”

पीएम मोदी से सवाल पूछने वाले ट्वीट के दो घंटे बाद आप नेता संजय सिंह ने दूसरा ट्वीट किया। इसमें उन्होंने एक समाचार एजेंसी का वीडियो साझा करते हुए लिखा “मोदी जी के भाषण के तुरंत बाद आतंकवादी देश पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर की धज्जियाँ उड़ाते हुए ड्रोन से हमला शुरू कर दिया। ट्रम्प के कहने पर आतंकवादियों के पनाहगाह देश पाकिस्तान के साथ सीजफायर करके तुमने बहुत बड़ी गलती की है मोदी जी।”

इस बयान ने भारत के विपक्षी दलों में नाराजगी की लहर पैदा कर दी है। विपक्षी पार्टियों ने इसे देश की गरिमा से जुड़ा मुद्दा बताया है और भाजपा सरकार से जवाब मांगना शुरू कर दिया है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में साफ शब्दों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश दिया कि भारत पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर ही करेगा।

कांग्रेस ने भी उठाए कई सवाल

वहीं कांग्रेस ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वक्तव्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वक्तव्य हम सबने सुना। ठीक उससे कुछ मिनट पहले हमने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वक्तव्य भी सुना। जो बहुत व्यथित करने वाला था और उसने पूरे देश को चौंका दिया। भारत की संस्कृति में सिंदूर के साथ कभी सौदा संभव नहीं है।”

पवन खेड़ा ने आगे कहा “डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर हमसे ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। हम उम्मीद कर रहे थे पीएम मोदी इसका करारा जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह कश्मीर में मध्यस्तता करेंगे। किसी भी भारतवासी को यह स्वीकार नहीं हो सकता। कश्मीर हमारा मुद्दा है। इसका अंतरराष्ट्रीयकरण संभव नहीं है। इसपर भी प्रधानमंत्री मोदी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे हम सब हैरान हैं।”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news