Tuesday, November 18, 2025

दिल्ली में जलभराव पर जीरो टॉलरेंस: CM रेखा गुप्ता ने JE को किया सस्पेंड, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

- Advertisement -

दिल्ली में शनिवार रात आए तेज आंधी-तूफान के बाद प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई. दरअसल, तेज बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे एक बार फिर पानी भर गया. अब इस मामले पर राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एक्शन लेते हुए मिंटो ब्रिज के जूनियर इंजीनियर (जेई) और पंप ऑपरेटर को निलंबित कर दिया है.

जांच में पाया गया कि भारी बारिश के बावजूद भी जेई ने पंप चालू नहीं किया और मिंटो ब्रिज पर पानी भर गया, जिसकी वजह से रविवार सुबह इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को किया निलंबित

दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव की वजह से अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘पिछले महीने हुई बैठक में हमने हर जलभराव वाले पॉइंट के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किए थे. इस बार जब मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव हुआ तो अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई और उस अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी न निभाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया.’

अधिकारियों को दी चेतावनी

सीएम रेखा गुप्ता ने उन अधिकारियों को भी चेतावनी दी है जो अपने काम में लापरवाही बरतते हैं. सीएम ने कहा कि जिस अधिकारी को जो वॉटर प्वाइंट की जिम्मेदारी दी है, वह उन जिम्मेदारियों को संभाल लें बरना ऐसा न हो कि अगला नंबर आपका हो. दरअसल, दिल्ली में कुल सात ऐसी जगह हैं जहां तेज बारिश की वजह से पानी भर जाता है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी जलभराव वाले पॉइंट के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिससे भारी बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को कोई समस्या न हो.

झुग्गीवासियों को लेकर भी दिया बयान

सीएम रेखा ने झुग्गी वासियों की परेशानियों को दूर करते हुए कहा, ‘झुग्गी में रहने वाले लोगों को डरना नहीं चाहिए. किसी की भी झुग्गियां नहीं तोड़ी जाएंगी. यहां की झुग्गियों में अलग-अलग तरह के काम करवाने के लिए हमने 700 करोड़ रुपए का बजट रखा है, नाली, शौचालय, बाथरूम और बच्चों के लिए पार्क ये सारी सुविधाएं देने के लिए हम हर झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में करोड़ों रुपए लगा रहे हैं, न कि झुग्गियों को तोड़ रहे है.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news