दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के जल्द चलाने का ऐलान किया गया है. यह सुविधा आज यानी 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मिलेगी. DMRC ने एक नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी साझा की है. DMRC ने मेट्रो को जल्द चलाने का निर्णय छठ पर दिल्ली लौट रहे लोगों के ध्यान में रखते हुए लिया है. डीएमआरसी के मुताबिक, आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह जल्दी मेट्रो चलाई जाएगी.
छठ महापर्व के मौके पर अपने घर गए लोगों ने दिल्ली में लौटना शुरू कर दिया है. सुबह से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी के साथ मेट्रो के लिए सुबह के समय लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए DMRC ने पांच दिनों के लिए सुबह 5:15 बजे से ट्रेनें चलाने की निर्णय लिया हैं. हालांकि, इसकी सुविधा केवल दो ही स्टेशनों से मिलेगी. इनमें पहला नाम आनंद विहार और दूसरा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है.
इन स्टेशनों से जल्द चलेगी मेट्रो
दरअसल, बिहार से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचती हैं. इसी के चलते इनके मेट्रों स्टेशन पर दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लगानी शुरू हो गई थी. भारी भीड़ और यात्रियों को रही असुविधा को देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने आज यानी 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 5:15 बजे ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कि इससे पहले आनंद विहार से सुबह करीब 6 बजे और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी सुबह ही मेट्रो मिला करती थी.
नहीं करना पड़ रहा लंबा इंतजार
DMRC के इस फैसले से यात्रियों में काफी खुशी है. अब उन्हें सुबह के समय मेट्रो में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा रहा है. आपको बता दें कि रेलवे ने भी यात्रियों के घर जाने और अब शहरों की तरफ लौटने के लिए विशेष सुविधा की हुई है, जिसमें विशेष ट्रेन चलाना, यात्रियों की पानी-वॉशरूम जैसी मूलभूत सुविधा का इंजमाम करना और हॉल्ट एरिया का बनाना शामिल हैं.

