आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर हुई ईडी की रेड को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे मामले को फर्जी और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का सबसे नया मामला है. सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह आप को टारगेट किया जा रहा है, ऐसा इतिहास में किसी पार्टी के साथ नहीं किया गया. आप को इसलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज आप की है.
डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए रेड- भगवंत मान
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर रेड इसलिये मारी गई क्योंकि सोमवार से पूरे देश में मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. ये रेड उससे ध्यान भटकाने के लिए की गई है. सत्येंद्र जैन को भी झूठे मामले में तीन साल जेल में रखा और बाद में सीबीआई और ईडी ने कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट फाइल की.
आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब कोई बड़ा मुद्दा उठता है, तो ईडी या सीबीआई के जरिए किसी के घर रेड कराकर माहौल बदलवाया जाता है. उन्होंने कहा कि कहा कि सौरभ भारद्वाज पर रेड में जिसका (2018-19 में दिल्ली के 24 अस्पताल निर्माण परियोजनाओं) दिया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता की अदालत में बहुत कुछ खुलासा हो चुका है. अब अदालतों में आप नेताओं पर लगाए गए केसों के फर्जी होने का खुलासा हो रहा है.
सत्येंद्र जैन का उदाहरण सामने- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भी तीन साल तक जेल में रखने के बाद सीबीआई ने स्वीकार किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था. उन्होंने सवाल उठाया कि सौरभ भारद्वाज के घर पर अचानक 26 अगस्त को ही ईडी की छापेमारी क्यों हुई? उन्होंने कहा कि आप नेताओं की ईमानदारी और सच्चाई को पूरा देश जानता है और झूठे मुकदमों से न तो उन्हें परेशान किया जा सकता है, न झुकाया जा सकता है, न ही रोका जा सकता है.
आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी कहा कि सत्येंद्र जैन को भी 3 साल तक जेल में रखा गया, लेकिन एजेंसी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. मामला बंद कर दीजिए. मतलब वह केस पूरी तरह से फर्जी था. उसी तरह यह केस भी पूरी तरह से फर्जी है. सिर्फ और सिर्फ फर्जी केस बनाकर रेड की जा रही है, ताकि दूसरे मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके.