Saturday, August 30, 2025

दिल्ली-फरीदाबाद रूट पर यात्रियों की जेब पर असर, टोल दरों में बदलाव

- Advertisement -

फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर बदलपुर फ्लाईओवर से दिल्ली आना-जाना एक सितंबर से महंगा हो जाएगा। सराय ख्वाजा में बने टोल प्लाजा पर सभी तरह के वाहनों का टोल बढ़ाया जा रहा है। कार और छोटे वाहनों के लिए सिंगल जर्नी के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं, लेकिन मल्टिपल जर्नी पर दो रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं हल्के कमर्शल वाहनों और भारी वाहनों के लिए सिंग्ल जर्नी के साथ ही मल्टीपल जर्नी के रेट भी बढ़ाई गए हैं। नई टोल दरें 31 अगस्त की रात 12 बजे के बाद, यानी एक सितंबर से लागू होंगी।

हर साल रिवाइज होती हैं टोल दरें
बता दें कि बदरपुर में बने फ्लाईओवर के लिए फरीदाबाद सराय ख्वाजा में टोल प्लाजा बना हुआ है। नैशनल हाइवे और बाईपास रोड से आने जाने वाले लोग इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं। टोल कंपनी हर साल सितंबर महीने के शुरुआत में टोल दरों को रिवाइज करती है। पिछले साल टोल दरों में बदलाव नहीं किया गया था।

जानें कितना महंगा होगा सफर
पहले मल्टीपल जर्नी पर 52 रुपये देने होते थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 53 रुपये कर दिया गया है। वहीं, मंथली पास के लिए भी 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। लाइट कमर्शल व्हीकल के लिए सिंगल जर्नी एक रुपये, मल्टीपल जर्नी दो रुपये और मंथली पास 23 रुपये बढ़ाया गया है। भारी वाहनों को सिंगल जर्नी पर दो रुपये और मंथली पास पर 48 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज ने बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर के टोल की दरें रिवाइज हो रही है। नई टोल दरें एक सिंतबर से लागूं हो जाएंगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news