Monday, July 7, 2025

दिल्ली में हिट एंड रन के बाद युवक को लेकर घूमता रहा ड्राइवर, लाश सड़क किनारे छोड़ भागा

- Advertisement -

ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में दिल्ली पुलिस को 23 जून को एक पीसीआर कॉल मिली कि गुफा वाले मंदिर के पास एक बेहोश आदमी पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि रेलवे लाइन के पास सर्विस रोड पर लगभग 30-32 साल का एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ था. पीड़ित के पैर, हाथों और सिर पर चोट के निशान थे और उसके नाक और मुंह से खून बह रहा था. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे वहीं मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के रहने वाले रोहन कुमार के तौर पर हुई है, जो ईडीएमसी गौतम पुरी वार्ड में कॉन्ट्रैक्ट पर सुपरवाइजर था. कुमार सुबह ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने लोनी से प्रीत विहार के बीच 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में गाजियाबाद सीमा के पास पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी.

सड़क क्रॉस करते समय मारी थी टक्कर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स और डंप डेटा विश्लेषण की मदद से गाड़ी का पता पालिया ग्रीन लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम से लगाया गया. इसके बाद कैब ड्राइवर कपिल को गौतमपुरी, शास्त्री पार्क इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि उसने गलती से एक सड़क क्रॉस कर रहे शख्स को टक्कर मार दी थी. इसके बाद वह डर के मारे युवक को कैब में लेकर यहां-वहां घूमता रहा.

प्रीत विहार में शव छोड़कर फरार हो गया था आरोपी

इस बीच खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद कपिल प्रीत विहार में गुफा वाले मंदिर के पास इस बॉडी को छोड़कर फरार हो गया था. साथ ही उसने गाड़ी को शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास पार्क कर दिया था. ट्रैकिंग से बचने के लिए अपना फोन बंद कर दिया था. पुलिस ने आरोपी की गाड़ी और घटना से जुड़े अन्य सबूतों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news