Sunday, July 6, 2025

इलाज कराने गई लड़की के साथ अस्पताल में छेड़छाड़, 48 घंटे बाद हुई मौत, पुलिस जांच जारी

- Advertisement -

तीन दिन पहले यानी 23 जून को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जग प्रवेश अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले का मुकदमा न्यू उस्मानपुर थाने दर्ज किया गया. इसके दो दिन बाद इलाज के दौरान उस लड़की की मौत हो गई.

दरअसल, मृतक महिला 21 जून को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी और उपचार के दौरान 23 जून को जब वह वार्ड से बाहर गई, तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद पीएस न्यू उस्मानपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत

महिला को बाद में जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी एमएलसी के अनुसार, जांच के समय शरीर पर कोई बाहरी चोटें नहीं थीं. कल यानी 25 जून को जीटीबी अस्पताल में लड़की ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने जगप्रवेश अस्पताल में महिला के साथ इस तरह रेप किया कि उसकी जान चली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग लड़की की यौन उत्पीड़न के बाद मौत

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक नाबालिग लड़की की यौन उत्पीड़न के बाद मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें 7 जून को रात 8:41 बजे दयालपुर थाने में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के बारे में सूचना मिली.

लड़की को उसके पिता बेहोशी की हालत में जेपीसी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 66 और 13(2) के साथ-साथ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news