Saturday, August 30, 2025

फरीदाबाद में खून से सनी दोस्ती, कारोबारी को गोलियों से भूना – दोस्त की पत्नी संग घूमने गया था उत्तराखंड

- Advertisement -

फरीदाबाद: बीपीटीपी थानाक्षेत्र में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसाइटी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी को उत्तराखंड घुमाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने शराब कारोबारी दोस्त को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लेागों की मदद से शराब कारेाबारी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। घायल कारोबारी के बयान पर पुलिस ने उसके दोस्त गांव जुन्हैड़ा निवासी विनोद कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना मंगलवार की रात करीब एक से डेढ़ बजे की बताई जा रही है।

जिले का बड़ा शराब कारोबारी है घायल
डीएलएफ सेक्टर 10 निवासी सुरेश कुमार जिले का बड़ा शराब कारोबारी हैं। इनके पास करीब 115 ठेके हैं। इनका सेक्टर 10 में एक बड़ा सैलून भी है। सैलून में गांव जुन्हेड़ा निवासी विनोद कौशिक की पत्नी मेघा मैनेजर है। विनोद कौशिक और शराब कारोबारी सुरेश कुमार आपस में दोस्त हैं। बताया जाता है कि 24 अगस्त को कारोबारी सुरेश, अपने पीएसओ नरेश, उनकी पत्नी और मैनेजर मेघा (विनोद कौशिक की पत्नी) उत्तराखंड घूमने गए थे। इस बात से विनोद कौशिक नाराज था

रात में बेसमेंट के अंदर मारी गोली
बताया जाता है कि उत्तराखंड घूमने गए कारोबारी समेत चारों लेाग मंगलवार की रात घर फरीदाबाद वापस लौटे थे। कारोबारी की मैनेजर मेघा सेक्टर 77 स्थित केएलजी सोसाइटी में पहुंची ही थी कि उसका पति विनोद कौशिक कार से पहुंचा और बेसमेंट में पहुंचकर अपने दोस्त व कारोबारी सुरेश कुमार पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे कारोबारी को तीन गाेलियां लगी। एक गोली गर्दन, एक पेट और एक पसली पर लगी। गोली लगते ही कारोबारी खून से लथपथ होकर गिर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी का पत्नी से चल रहा है विवाद
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी विनोद कौशिक और उसकी पत्नी मेघा का करीब पांच साल तक अफेयर रहा। करीब डेढ़ साल पहले ही दोनों ने शादी की थी। लेकिन विवाद के चलते मेघा कुछ समय से विनोद से अलग रह रही थी। सूत्रों ने बताया कि मेघा गत 8 अगस्त को विनोद के पास से निकली थी और 10 को वापस लौट गई थी। इसके बाद उसने अपनी मां के पास रहने की बात कहकर निकली थी। ये भी कहा जा रहा है कि शराब कारोबारी ने मेघा के लिए केएलजी सोसाइटी में फ्लैट ले रखा है। इन दिनों मेघा इसी सोसाइटी में रह रही थी। बताया जाता है कि मेघा अक्सर सुरेश के साथ घूमने चली जाती थी, जिसको लेकर मेघा और विनोद के बीच विवाद होता रहता था।

तीन टीमें तलाश में जुटी
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विनोद कौशिक मौके से फरार हो गया। बुधवार को शराब कारोबारी सुरेश कुमार का ऑपरेशन कर दिया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल ने खुद की घटना का बयान पुलिस को दिया है। आरोपी विनोद के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें लगी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news