Thursday, October 23, 2025

पैरो में स्टाइल नहीं धोखा! नकली ब्रांडेड सोल के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

- Advertisement -

नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट की जांच यूनिट ने नामी कंपनी के नकली जूते का सोल बनाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद कल्लू के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने 1,469 नकली सोल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

उपभोक्ताओं को किया जा रहा था गुमराह
डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि ने डिस्ट्रिक्ट की जांच इकाई में नकली जूतों की बिक्री की शिकायत की। इन नकली सामानों से न केवल उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है, बल्कि कॉपीराइट अधिनियम और ट्रेडमार्क अधिनियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

आरोपी को पीरागढ़ी से किया गिरफ्तार
शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी नेकी राम लांबा के देखरेख में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। टीम ने सूचना को वेरिफाई करने के बाद 17 सितंबर को कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली के सुल्तानपुरी माजरा स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े पीरागढ़ी निवासी मोहम्मद कल्लू को गिरफ्तार कर लिया।

नकली सामान बेचने का करता था काम
पहले भी ऐसे ही मामला दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले से सामने आया था। यहां डीआईयू ने शालीमार बाग में नकली लग्जरी सामान के रैकेट का पर्दाफाश किया था। शालीमार बाग निवासी मोहित सचदेवा पर आरोप था वो कि नकली सामान बनाने और बेचने का काम करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नकली ब्रांडेड जूते, घड़ियां और कपड़े बरामद किए हैं। यही नहीं, दुकान से कई खाली डिब्बे और नकली ब्रांड टैग भी मिले। जिनका इस्तेमाल ग्राहकों को असली प्रोडक्ट का झांसा देने के लिए किया जा रहा था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news