Friday, September 19, 2025

आखिरकार ट्रंप के बयानों से फिर पटरी पर लौटी पीएम मोदी से यारी की गाड़ी

- Advertisement -

नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के रिश्तों में बीते कुछ महीनों से जिस तरह की कड़वाहट आई थी, आखिरकार अब धीरे-धीरे खत्म होती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया मैसेज और बयानों से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी यारी की गाड़ी वापस से पटरी पर लौटती नजर आ रही है।
ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों में आई तल्खी की असली वजह खुद ही बता दी है। ट्रंप ने माना कि भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ सीधे तौर पर रूस से भारत की तेल खरीदारी के कारण था। उनके मुताबिक, भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक बन चुका था और इसकारण उन्होंने यह कड़ा फैसला लिया। ट्रंप ने माना कि यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन उन्हें लेना पड़ा और इसी कदम से दोनों देशों के रिश्तों में दरार पड़ी।
हालांकि, ट्रंप के सुर अब नरम पड़ चुके हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच विवाद जल्द खत्म होगा। दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच संदेशों के आदान-प्रदान ने रिश्ते को फिर से गर्मजोशी की ओर मोड़ दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है और वह व्यक्तिगत रूप से इस लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द ही दोनों देश किसी सफल निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं।
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप के संदेश का जवाब एक्स पर दिया। पीएम मोदी ने लिखा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी हैं और दोनों देशों की साझेदारी की संभावनाएं असीमित हैं। उन्होंने भरोसा जाहिर किया कि व्यापारिक बातचीत से जल्द ही कोई ठोस रास्ता निकलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि दोनों देश मिलकर अपने लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य तैयार कर सकें।
भारत के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भी कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच यह विवाद जल्दी ही खत्म होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले कुछ हफ्तों में टैरिफ विवाद सुलझ जाएगा और दोनों देश मिलकर व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने वाले है।
कुल मिलाकर, राष्ट्रपति ट्रंप के दो सोशल मीडिया संदेश और तीन अहम बयानों ने यह साबित कर दिया है कि भारत-अमेरिका की दोस्ती की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट रही है। बीते महीनों में रिश्तों पर जो तनाव का बादल मंडरा रहा था, वह अब छंटता दिखाई दे रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news