Saturday, January 17, 2026

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखी LG को चिट्ठी

दिल्ली: दिल्ली की बागडोर एक बार फिर से LG के हाथ में आने के थोड़े ही समय बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए LG वी के सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है. राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपनी चिंता को चिट्ठी के ज़रिए LG तक पहुंचाया.

चिट्ठी में CM केजरीवाल ने क्या लिखा?

चिट्ठी में केजरीवाल लिखते हैं कि “दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंताजनक है.” मुख्यमंत्री ने मीठे बोल का परदा ना करते हुए LG और MHA को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. वह लिखते हैं कि “दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG और MHA जिम्मेदार है.”

वह आगे लिखते हैं कि “2013 में थाना लेवल कमिटी हुआ करती थी, जिसे LG ने बंद किया, थाना लेवल कमिटी फिर से शुरू की जाए.” मगर बात केवल यहीं खत्म नहीं होती है. उन्होनें चिट्ठी में LG को अपनी सभी शिकायते साफ साफ बताई हैं। एक तरफ जहां केजरीवाल से उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को वापस छीन कर LG को दे दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल को लगता है कि LG इन जिम्मेदारियों को संभाल नहीं पा रहे.

केजरीवाल ने चिट्ठी में न केवल दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अपनी चिंता जताई है. बल्कि उन्हें कुछ सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए विधायकों और आम लोगों के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारी जाए.

Latest news

Related news