Monday, July 14, 2025

साधारण नौकरी से 45 साल की उम्र में कमाए 4.7 करोड़, बचत का यह तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

- Advertisement -

जीवन में पैसा कमाना काफी ज्यादा जरूरी है और उससे कई ज्यादा जरूरी है…पैसों को सेव करना क्योंकि पैसा एक ऐसी चीज जो आपकी उस समय पर मदद करता है. जब आपकी मदद के लिए कोई तैयार नहीं होता है. बचत की एक ऐसी ही कहानी लोगों के बीच चर्चा में आई है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया और इसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस लेवल की सेविंग करना हर किसी की बात नहीं है. इसके लिए काफी दिमाग की जरूरत पड़ती है.

पैसों को लेकर एक बात हमेशा कही जाती है कि इसको लेकर सही समय पर लिए गए फैसले हमेशा रिजल्ट देकर जाते हैं. अब सामने आए इस किस्से को ही देख लीजिए…जहां एक बंदे ने अपने एक रिश्तेदार के बारे में कुछ ऐसा बताया…जिसे जानने के बाद लोग सोच में पड़ गए, लेकिन इस कहानी इससे आप सही इन्वेस्टमेंट के बारे में जरूर कुछ सीख सकते है. यही कारण है कि किस्सा लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया.

वायरल हुए रेडिट पोस्ट में बंदे ने बताया कि मेरे चाचा 45 साल है और वो अब रिटायर हो तुके हैं. फिलहाल उनके पास 4.7 करोड़ की टोटल प्रॉपर्टी है, लेकिन इसको बनाने के लिए उन्होंने कोई खास मेहनत या हसल नहीं की है… बल्कि इसके लिए उन्होंने सही टाइम पर सही जगह इन्वेस्टमेंट का सहारा लिया. जिस पर लोग ने भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये है इंवेस्टमेंट का कमाल तो वहीं कई लोग इसे फेक बता रहे हैं और कह रहे है कि ऐसा करना किसी के लिए संभव नहीं है.

शख्स ने बताया कि मेरे चाचा ने 1998 में सबसे पहले एक म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये डाले…जब उन्होंने ये काम शुरू किया तो कोई भी ऐसा नहीं कर रहा था. कुछ सालों बाद, उन्होंने 500 रुपये से SIP शुरू किया. जब भी उनकी सैलरी बढ़ती, वो उसे बढ़ाते जाते. मसलन समय के साथ वो इसे 1000, फिर 2000, फिर 5000 और साल 2010 तक वो हर महीने ₹20,000 डाल रहे थे. जिस कारण उनके पास 45 साल की उम्र में इतने पैसे आ गए और वो अब रिटायर हो गए है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news