Saturday, January 17, 2026

औद्योगिक प्लॉटों की ई-नीलामी 5 दिसंबर को, ग्रेटर नोएडा में 177 आवेदन पहुंचे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना की ई-नीलामी अब 5 दिसंबर को होगी. पहले यह नीलामी 4 दिसंबर को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से तारीख में बदलाव किया गया है अब ये नीलामी 5 दिसंबर को होगी. इस नीलामी के लिए अबतक 177 आवेदक सामने आए हैं जो इस नीलामी में हिस्सा लेंगे | प्राधिकरण ने इस साल नई औद्योगिक नीति के तहत 39 प्लॉटों की योजना शुरू की थी. इन प्लॉटों का आकार 450 वर्गमीटर से 8,000 वर्गमीटर तक है. ये प्लॉट इकोटेक-1 से लेकर इकोटेक-11 तक अलग-अलग औद्योगिक सेक्टरों में स्थित हैं | 2829 सितंबर तक आवेदन किए गए थे. कुल 180 आवेदन आए थे, जिनमें से 3 आवेदन नियमों के अनुसार सही नहीं पाए गए और उन्हें रिफंड के लिए पत्र देना पड़ा | 

177 लोग होंगे नीलामी में शामिल

अब 177 आवेदकों को नीलामी में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है. नीलामी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस योजना से ग्रेटर नोएडा में नए उद्योग लगाने का मार्ग खुल जाएगा. क्षेत्र में रोजगार के नए मौके तैयार होंगे, क्योकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इस योजना से हजारों करोड़ का निवेश आए | साथ ही प्राधिकरण के द्वारा यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जिसमे आवेदन, पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड से लेकर नीलामी तक सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन रखी गई हैं, ताकि पूरा काम पारदर्शी तरीके से हो सके | 

निवेश को मिलेगा बढ़ावा

औद्योगिक प्लॉट स्कीम से ग्रेटर नोएडा में हजारों करोड़ के नए निवेश आने की उम्मीद है. इससे इलाके में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इससे इस इलाके में रोजगार के मौकों और पूरी आर्थिक एक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी | अथॉरिटी का मानना ​​है कि इस पहल से ग्रेटर नोएडा की स्थिति उत्तर भारत के सबसे अच्छे इंडस्ट्रियल हब में से एक के तौर पर और मजबूत होगी | मजबूत भागीदारी और बढ़ते इन्वेस्टर के भरोसे के साथ आने वाले ई-टेंडर को इस इलाके में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को तेज करने की दिशा में एक ज़रूरी कदम के तौर पर देखा जा रहा है |

Latest news

Related news