नई दिल्ली । एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद दिल्ली-एनसीआर में दिवाली जैसा माहौल था। युवाओं ने सड़कों पर आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर एशिया कप जीता जिससे लोगों का उत्साह चरम पर था। रामलीला मंचों पर भी जीत का जश्न मनाया गया और लोग भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए थिरके। एशिया कप के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान पर भारत की जीत से क्रिकेट प्रेमियों के लिए दशहरा से पहले दीवाली आ गई। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम आौर फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में लोगों ने जीत के बाद जमकर आतिशबाजी की। साथ ही युवा बाइकों और कार के साथ सड़कों पर जश्न मनाने के लिए निकले। जश्न में डूबे युवा रात दो बजे तक सड़कों पर ढोल की थाप पर थिरकते हुए दिखाई दिए। भारत ने लीग मैचों में दो बार पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इससे लोग पहले ही खुश थे, लेकिन आतिशबाजी से दूर रहे थे। वहीं, फाइनल में जीत की खुशी आतिशबाजी के साथ जश्न लेकर आई। शाम करीब आठ बजे चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो लोगों उत्साह चरम पर था।