देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. सडकों पर नाम मात्रा भी कुछ नज़र नहीं आ रहा . इसी कड़ी में दिल्ली- रोहतक रेल मार्ग पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. यहां से होकर गुजरने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे तक लेट है.
कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट
ट्रेन लेट होने के कारण इसमें सफर करने वाले यात्री बेहद परेशान दिखाई दिए. यहां तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान की बात करें तो 9 डिग्री सेल्सियस तापमान में 92% ह्यूमिडिटी और 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. जिसकी वजह से ठण्ड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ रहा है .
कोहरा दे रहा हादसों को न्योता!
कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी चालकों को गाड़ी की हेड लाइट ऑन करके धीमी गति से गाड़ियां चलानी पड़ रही है. बढ़ते कोहरे की वजह से कई जगह सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिली रही है.
जाड़े का कोहरा ले रहा जान?
एक ऐसी ही दर्दनाक घटना छारा गांव में देखने को मिली जहां बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब 20 लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत भी इलाज के दौरान हुई थी. इतना ही नहीं केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भी कोहरे के चलते दर्जन भर वाहन आपस मे टकरा गए थे.
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. दिल्ली- रोहतक रेल मार्ग पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे तक लेट है.#delhi #fog pic.twitter.com/i4lpSFJLDh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 20, 2022
आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरा बढ़ने की चेतावनी पहले ही मौसम विभाग द्वारा दी गई है. इस घने कोहरे और धुंध की वजह से एक तरफ जहां गेहूं और सरसों की फसल को फायदा होगा. तो वहीं सब्जियों की फसल को इससे थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने वाले भी सावधानी बरते और मेहफ़ूज़ रहे .
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्विविद्यालय में 20 दिसंबर को शिक्षण कार्य रहेगा बंद..