Friday, August 8, 2025

धमकी से सहमे दिल्ली के स्कूल-कॉलेज, केजरीवाल बोले- जवाब दे केंद्र सरकार

- Advertisement -

सोमवार को दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को फिर सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को धमकी मिली है. इन धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के अधीन दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता प्रतिपक्ष आतिशी इन धमकियों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं.

अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर निशाना साधा कि दिल्ली में चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं.

ये धमकी डरावना और चिंताजनक- आप
वहीं आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी मिल रही है, बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं.

सोमवार को भी मिली थी धमकी- आप नेता
आपको बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पहले चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को धमकी मिली. इसके बाद द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कुछ महीने पहले भी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खस्ताहाल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने तब भी गंभीरता से नहीं लिया. अब एक बार फिर स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. आखिर दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन क्या कर रहे हैं कि दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news