Friday, October 10, 2025

दिल्ली की प्रगति और विकास कार्यों में न आए विघ्न – गणेश चतुर्थी पर सीएम ने की प्रार्थना

- Advertisement -

दिल्ली-एनसीआर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार (27 अगस्त) को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान गणेश से दिल्ली की प्रगति और विकास कार्यों के निर्विघ्न पूर्ण होने की प्रार्थना की। इस दौरान सीएम ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा— “गणेश चतुर्थी पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं। मेरी प्रार्थना है कि सभी विकास कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हों और दिल्ली निरंतर तरक्की करे। भगवान गणेश हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।”

पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही गणेश चतुर्थी

आज 27 अगस्त 2025 को देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। लोग अपने घरों में गणपति की स्थापना कर विधिपूर्वक पूजन-अर्चन और आरती करते हैं।

शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:53 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 3:43 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार पर्व 27 अगस्त को ही मनाया जाएगा। गणपति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है, जिसे अभिजीत मुहूर्त कहा जाता है।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news