Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में बारिश से हाहाकार: अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा, बोले- ‘4 इंजन की सरकार फेल’

- Advertisement -

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बारिश में दिल्ली की प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को महज़ 10 मिनट की बारिश हुई लेकिन इस दौरान तैयारियों की पोल खुल गई. राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया. सड़कें तालाब बन गईं, ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 5 महीने में दिल्ली को कहां आकर खड़ी हो गई है. क्या यही है 4 इंजन की सरकार की रफ्तार?

पूरा सिस्टम एक ही पार्टी के हाथ में है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बीजेपी शासित नगर निगम और उपराज्यपाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब पूरा सिस्टम एक ही पार्टी के हाथ में है, तो फिर ज़िम्मेदारी तय करने में देरी क्यों? राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल इलाके में पानी भरा है, तो आम कॉलोनियों, गांवों और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना ही भयावह है.

जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं।

5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है?

क्या यही है 4 इंजन की सरकार की रफ्तार? 

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2025

आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि 5 महीने में एक भी ठोस काम जमीन पर दिखाई नहीं दिया. जनता उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा ये निकला कि दिल्ली को पुराने ढर्रे पर छोड़ दिया गया है, जहां नाले साफ़ नहीं हुए, जहां जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई, और जहां जनता बेहाल है लेकिन बीजेपी सरकार मौन है.

जनता को गुमराह कर रही बेजेपी-आप का आरोप

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट न केवल एक तंज है, बल्कि जनता को यह याद दिलाने की कोशिश भी है कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तो दिल्ली में मॉनसून से पहले व्यापक नाला सफाई और जलभराव रोधी व्यवस्थाएं की जाती थीं, जिनका असर ज़मीनी स्तर पर दिखता था.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता भी यही जानना चाहती है क्या यही है , बीजेपी का चार इंजन मॉडल, जहां चारों इंजन एक ही दिशा में नहीं, बल्कि अलग-अलग बहानों में उलझे हुए हैं? और जनता को गुमराह कर रहे है? बारिश अभी शुरू हुई है. असली परीक्षा बाकी है. लेकिन शुरुआती नतीजे बीजेपी सरकार के लिए गंभीर चेतावनी बन चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news