Wednesday, December 10, 2025

दिल्ली-नोएडा जाम से मिलेगी राहत, एलिवेटेड रोड निर्माण तेज, कितना काम हुआ?

दिल्ली और नोएडा को सीधे जोड़ने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम रफ्तार पकड़ चुका है. तकनीकी समस्या के चलते इसका काम बीच में रोक दिया गया था, लेकिन अब फिर से काम में तेजी लाने के लिए इंजीनियर और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस एलिवेटेड रोड के तैयार हो जाने के बाद दिल्ली में मयूर विहार के पास मौजूद चिल्ला बॉर्डर से लेकर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इससे लाखों लोगों को समय और परेशानी से निजात मिलेगी |

कब शुरू हुआ निर्माण और कितना हुआ काम?

काम शुरू करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से करीब 70 करोड़ रुपये धनराशि दी गई थी. इसके बाद परियोजना को कैबिनेट से जून-2023 में मंजूरी मिली. इसके बाद दो बार टेंडर किया गया. दूसरे टेंडर में सेतु निगम ने एजेंसी का चयन कर मार्च में काम शुरू करवाया था. चिल्ला परियोजना की जमीन संबंधी औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी थीं |

2024 के अंत में निर्माण तेजी से शुरू कराया गया. अब तक पिलर निर्माण, फाउंडेशन, सर्विस रोड का री-अलाइनमेंट और गिर्डर लॉन्चिंग जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों पर तेजी से काम जारी है. अनुमान है कि निर्धारित समय सीमा में ही प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा |

892 करोड़ रुपये की लागत

चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण 892 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्बारा किया जा रहा है. खर्च और मॉनिटरिंग नोएडा प्राधिकरण की देख रेख में चल रहा है. इससे नोएडा में मायावती द्वारा बनाए गए अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी |

नोएडा एयरपोर्ट जाना होगा आसान

इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. यह मयूर विहार और पूर्वी दिल्ली से आने वाले वाहनों को सीधा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक पहुंचाएगी. उन्हें भीड़-भाड़ वाले रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी. साथ ही जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक आना जाना भी आसान होगा |

क्या फायदा होगा?

चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. पीक आवर्स में यहां लंबा जाम लगता है. नई एलिवेटेड रोड के बनने से चिल्ला बॉर्डर से नोएडा की एंट्री स्मूथ होगी, एक्सप्रेसवे और सेक्टर-18 की ओर जाने वालों को राहत मिलेगी. यातायात दबाव कम होगा. ईंधन व समय की बचत होगी. क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां और कनेक्टिविटी बढ़ेगी |

नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक विजय कुमार रावल ने बताया कि मयूर विहार, सेक्टर 14, सेक्टर-94 को जोड़ते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़कर दिल्ली-एनसीआर, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी. इसमें करीब 892 करोड़ रुपए की लागत आ रही है. इसके दिसंबर 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य है. अबतक 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है |

Latest news

Related news