Monday, July 7, 2025

मयूर विहार में बुज़ुर्गों के लिए बनेगा रिक्रिएशन सेंटर, मेयर बोले- ये है उद्देश्य

- Advertisement -

नई दिल्ली : दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने मयूर विहार फेज 1 में वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन केंद्र का शिलान्यास किया. राजा इकबाल के सिंह के साथ मिलकर अतिथियों ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की यह केंद्र हमारे वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ, सक्रिय एवं सामाजिक रूप से जुड़ा रहने का एक उत्कृष्ट माध्यम प्रदान करेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री व सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह केंद्र हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए न केवल एक स्वस्थ्य और सक्रिय जीवनशैली का आधार बनेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से जुड़े रहने का एक सशक्त और सम्मानजनक मंच भी देगा.

यह है उद्देश्य 

मेयर राजा इकबाल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से बनाए जा रहे इस वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र में बुजुर्गों को मनोरंजन और खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने और अनुभव साझा करने में मदद मिलेगी. इस केंद्र के निर्माण का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करना है. यहां वे अपना दुख-सुख दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और अपना समय आनंद, मस्ती और खुशी के साथ बिता सकते हैं.

निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का आश्वासन 

उनके अलावा बीजेपी नेता संदीप कपूर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा. केंद्र में बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, मनोरंजन व इंडोर गेम्स के सामान रहेंगे. दिल्ली नगर निगम के अधिकारी इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि निर्माण कार्य मजबूती के साथ हो. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हर्ष मल्होत्रा, विधायक रविकांत व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news