Thursday, November 13, 2025

दिल्ली धमाके का असर: चांदनी चौक में पसरा सन्नाटा, बंद रही कई दुकानें

- Advertisement -

नई दिल्ली: लाल किले के पास सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद पुरानी दिल्ली की गलियों में सुरक्षा को लेकर खौफ साफ नजर आ रहा है। मंगलवार को चांदनी चौक , भागीरथ पैलेस और दरियागंज जैसे भीड़‌भाड़ वाले बाजारों में कई दुकानें बंद रही, सड़कें सूनी नजर आईं और सायरन की आवाजें गूंजती रहीं। जहां आम दिनों में हजारों लोग खरीदारी करते हैं, वहीं अब हर चेहरा सहमा नजर आया और हर कदम सतर्क नजर आया। कई व्यापारियों ने एहतियातन दुकानें बंद रखी। जिन्होंने दुकानें खोलीं, वहां भी ग्राहक नहीं पहुंचे। इस ब्लास्ट से व्यापारियों में आक्रोश है। आरोप है कि अवैध पटरी, अवैध पार्किंग और चांदनी चौक में अवैध तरीके से दौड़ रही गाड़ियां बड़े हादसे की ओर संकेत कर रही है।

भगीरथ पैलेस, खिलौना, मेडिसिन समेत कई मार्केट बंद
मंगलवार सुबह चांदनी चौक के हालत बदले हुए थे। मेडिसिन मार्केट, भगीरथ पैलेस यानी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, साइकल मार्केट, खिलौना मार्केट सहित कई और मार्केट बंद थे। हालांकि, कपड़े की दुकानें खुली थी, लेकिन यहां भी सन्नाटा पसरा था। कारोबारियों का कहना है कि चांदनी चौक का कारोबार 90 प्रतिशत प्रभावित रहा है। सबसे ज्यादा गमगीन माहौल मेडिसिन मार्केट का था। क्योंकि इस ब्लास्ट में सबसे पहले मेडिसिन मार्केट के एक कारोबारी की जान चली गई है।

ग्राहकों ने कैंसल की शॉपिंग की डेट
लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह ओल्ड और न्यू लाजपत राय मार्केट की कुछ दुकाने खुलने लगी थी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ने दुकाने बंद कराई। वहीं, एक कारोबारी ने बताया कि मेरठ से परिवार मंगलवार को शॉपिग के लिए आने वाला था। दो दिन पहले इसकी जानकारी दी, लेकिन ब्लास्ट की खबर के बाद ग्राहक ने शॉपिंग की डेट कैंसिल कर दी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news