दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में हॉटलाइन मेंटेनेंस वाहन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पावर विभाग ने इस वाहन के जरिए दिल्ली की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने बताया कि ये गाड़ी लाइट को बाधित किए बिना बिजली के तारों को ठीक कर देगी. इस मशीन की लागत लगभग डेढ़ करोड़ है. उन्होंने कहा कि इस तरह की और भी गाड़ियां लाने की योजना है.
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अपने लोगों के बीच मुझे बार-बार आने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा मेरे दिल का टुकड़ा है. इसे तीन साल मैंने खून और पसीने से सींचा है.
आगे की जिम्मेदारी निभाएंगे सांसद
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं हर जगह उद्घाटन के लिए नहीं आ सकती, इसलिए आगे का काम की जिम्मेदारी सांसद को दूंगी. इसके आगे सीएम ने कहा कि अगर मैं पति के जिम्मे देती हूं तो कहेंगे पति को काम पर लगा दिया. दुनिया ऐसी ही है, इसलिए अपने करीबी पर भरोसा करके मैं इस विधानसभा का काम देती हूं और फिर लोग सवाल उठाते हैं. सीएम ने कहा कि इसलिए सांसद के जिम्मे आगे की जिम्मेदारी रहेगी.
मुनक नहर पर बनेगा छठ घाट
सीएम ने बताया कि मुनक नहर पर नया छठ घाट बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 40 करोड़ होगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें साल में एक बार छठ पर पैसा देती थीं और हरियाणा गवर्नमेंट इसकी सफाई करती थी. सीएम ने बताया कि मुनक नहर दिल्ली से होकर बहती है और दिल्ली की जरूरतों को पूरा करती है. पहले मेंटिनेंस के नाम पर पैसा हरियाणा सरकार को देते थे, लेकिन अब हम खुद इसका मेंटिनेंस करेंगे और फिर बैरीकेट भी लगेगा और छठ घाट भी बनेगा. उन्होंने कहा कि इस नहर को हम छठ पूजा के लिए तैयार कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि शालीमार बाग में जहां जितनी लाइट की जरूरत थी, वहीं उतनी लाइट लगवाई गई. उन्होंने बताया कि इन लाइटों की लागत 94 लाख थी. इसके अलावा शालीमार में सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसे इसे रिंग रोड से जोड़ा जाएगा.
रोड़, स्कूल जैसी कई योजनाओं पर काम कर रही सरकार
सीएम ने कहा कि गुरुगोविंद सिंह कॉलेज के पास एक सड़क हुआ करती थी, जो रिंग रोड में मिलती थी, लेकिन उस पर कब्जा हो गया. उसका कब्जा हटाया गया. उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपए से उस सड़क को ठीक किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आज तक हमारे हैदरपुर में एक भी 12वीं तक का स्कूल नहीं था. एक ही स्कूल था, वह भी बहुत छोटा था. उन्होंने कहा कि हैदरपुर में नया और बेहतरीन स्कूल बनाया जाएगा. साथ ही एक कम्युनिटी हॉल भी बनेगा.
बिजली मंत्री आशीष सूद ने बताया महत्व
दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पानी, सीवर, नाली, सड़क, और खड़ंजा ये सब हमारी जरूरतें हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री खुद बस्तर पंप का उद्घाटन करने आती हैं, तो आप इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि आपने सही बटन दबाया है. मंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे गवर्नेंस को चलाने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है, उसका भी उदाहरण यहां देखने को मिलेगा.
सूद ने आगे कहा कि अगर लाइट के तार में कुछ काम करना होता था, तो दो घंटे के लिए पूरे इलाके की बत्ती बंद करनी पड़ती थी, लेकिन सीएम नई तकनीक लेकर आई हैं. इसके तहत बिना लाइट जाए, बिजली के तारों को ठीक कर दिया जाएगा. इस मशीन का नाम हॉटलाइन मेंटेनेंस व्हीकल है.