नई दिल्लीः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आजादुर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और आदर्श नगर से बीजेपी एमएलए राजकुमार भाटिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देना चाहती हूं। आज का दिन इस अवसर की एक उपलब्धि है। यह बदलाव आपके वोट की ताकत से हुआ है।
विज्ञापनों की सरकार बनाई- CM
सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञापनों की सरकार बनाई है, जो राजधानी दिल्ली में विकास लाने में नाकाम रही है। मौजूदा दिल्ली सरकार विज्ञापन नहीं, बल्कि प्रगति कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सालों तक दिल्ली समस्याओं में उलझी रही। कोई सुनने वाला नहीं थी। ये केवल विज्ञापनों की सरकार थी। हमारी सरकार राजधानी के लिए रोजाना बड़ी परियोजनाएं लागू करती है। हमने कितने विज्ञापन लगाए। हम होर्डिंग भी नहीं लगाते। दिल्ली के लोगों को बस नई पहल की जानकारी देते हैं।
21 प्रमुख रूटों पर 116 बसें होंगी संचालित
उन्होंने कहा कि आजादपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड बस टर्मिनल दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित किया। यह नया टर्मिनल राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को अधिक तेज, सुरक्षित, और पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यहां से 21 प्रमुख रूटों पर 116 बसें संचालित होंगी। बस पास सेक्शन, बेबी फीडिंग रूम, आधुनिक प्रतीक्षालय और सुरक्षित, कवर्ड वॉक-वे जैसी सुविधाएं यात्रियों के आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता देती हैं।
40 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस टर्मिनल को आजादपुर मेट्रो स्टेशन से फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से सीधा कनेक्ट किया गया है, जिससे इंटर-मोडल कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। इस कार्यक्रम में 40 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। हमारी सरकार लगातार DTC बेड़े में ई-बसों को शामिल कर रही है ताकि दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन अधिक स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल बने और वायु प्रदूषण नियंत्रण के हमारे प्रयास और सशक्त हों।

