धनबाद। धनबाद से बोकारो व टाटा होकर चलने वाली झाड़ग्राम मेमू आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्याें के कारण बुधवार को दोनों ओर से रद रहेगी। इसके बाद जून के दूसरे पखवाड़े में भी चक्रधरपुर रेल मंडल नॉन इंटरलॉकिंग के कारण अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी।
गोमो होकर चलने वाली हल्दिया-आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन भी अलग-अलग दिनों में विलंब से चलेगी। रांची-हावड़ा इंटरसिटी व दूसरी ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।
इन तिथियों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें-
22 एवं 24 को जून को 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू
22 एवं 24 को जून को 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू
- 19 जून को चलने वाली 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल अजमेर से 300 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
- 23 जून को चलने वाली 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सांतरागाछी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
- 24 जून को चलने वाली 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।
- 21 जून को चलने वाली 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से टाटा व खड़गपुर के बदले कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड़, महुदा, आद्रा होकर चलेगी।
कोलफील्ड व ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस रद, आसनसोल से चलेगी बर्द्धमान-हटिया मेमू
धनबाद से हावड़ा को जोड़ने वाली सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में शुमार कोलफील्ड व ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस इस माह के अलग-अलग दिनों में दोनों ओर से रद रहेगी। सुबह और शाम में चलने वाली दोनों ट्रेनों में लगभग तीन हजार यात्री सफर करते हैं। दोनों ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
धनबाद व गोमो होकर चलने वाली बर्द्धमना-हटिया मेमू बर्द्धमान के बदले आसनसोल से चलेगी। वापसी में हटिया से बर्द्धमान तक ही जाएगी। आसनसोल रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें-
- 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस 21 जून
- 12340 धनबाद- हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस 22 जून
- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 21 व 22 जून
- 22388 धनबाद- हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 21 व 22 जून
- 21 एवं 22 जून को 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस आसनसोल से चलेगी।
- 20 एवं एवं 21 जून को 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस आसनसोल तक जाएगी।