Chaitayananda interrogation नई दिल्ली: छात्राओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती अब भी जांच एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान बाबा लगातार झूठ बोल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा. उस पर कई युवतियों को झांसा देकर बहकाने और प्रलोभन देने के गंभीर आरोप है.
Chaitayananda interrogation में करता रहा टालमटोल,नहीं दिखा पछतावा
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद हर सवाल का गोलमोल जवाब दे रहा है और अपने कृत्यों को स्वीकार करने से बच रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को अब तक अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. बार-बार सच दिखाने और सबूत पेश करने के बावजूद वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा.
महिला सहयोगियों से कराया गया आमना-सामना
पुलिस ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है. दोनों का बाबा के साथ आमना-सामना कराया गया ताकि घटनाओं की सच्चाईयां सामने लाई जा सके. जांच एजेंसियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से बाबा के नेटवर्क और उसके अपराधों की परतें खुलने की उम्मीद है.
मोबाइल चैट्स और तस्वीरों से खुलासा
पुलिस ने बाबा के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं. इनमें युवतियों के साथ की गई चैट्स, उन्हें झांसा देने के संदेश और कई एयरहोस्टेस के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें शामिल हैं. बाबा के फोन में कई युवतियों की डीपी के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. ये सभी सबूत उसके फर्जीवाड़े और मानसिकता को उजागर करते हैं.
जांच में तेजी,कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी
दिल्ली पुलिस अब पूछताछ की प्रक्रिया में और सख्ती बरत रही है. अधिकारियों का कहना है कि बाबा और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए हर कृत्य की गहराई से जांच की जाएगी. सबूतों के आधार पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.