Friday, October 24, 2025

CBI की बड़ी कार्रवाई: IRS अफसर के पास से 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी और 1 करोड़ कैश जब्त

- Advertisement -

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल और हर्ष कोटक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली, मोहाली, मुंबई और पंजाब के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. इन ठिकानों से करीब 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी और करीब 1 करोड़ कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा 25 अलग-अलग बैंक खातों और एक लॉकर के दस्तावेज, दिल्ली, मुंबई और पंजाब में कई संपत्तियों के कागजात भी हाथ लगे हैं.

गिरफ्तार अफसर अमित कुमार सिंघल 2007 बैच के IRS अधिकारी हैं. वो फिलहाल दिल्ली में ITO के CR बिल्डिंग में डायरेक्टरेट ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे.

क्या है पूरा मामला

सीबीआई ने 31 मई 2025 को केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अमित कुमार सिंघल ने आयकर विभाग से राहत दिलाने के बदले उससे ₹45 लाख की रिश्वत मांगी थी. आरोप है कि अधिकारी ने धमकी भी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो कानूनी कार्रवाई, भारी जुर्माना और परेशान किया जाएगा. सीबीआई ने एक ट्रैप रचकर आरोपी के करीबी व्यक्ति को मोहाली में अधिकारी के घर पर रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया. जबकि खुद अधिकारी को दिल्ली के वसंत कुंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

दोनों आरोपियों को 1 जून 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई की छापेमारी में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं.

  • करीब 3.5 किलो सोना और 2 किलो चांदी, जिसकी कीमत करीब ₹3.5 करोड़ आंकी गई है.
  • ₹1 करोड़ कैश
  • 25 बैंक खातों और एक लॉकर के दस्तावेज
  • दिल्ली, मुंबई और पंजाब में अचल संपत्तियों के दस्तावेज

फिलहाल, इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है. सीबीआई ने बताया है कि जांच अभी जारी है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं. यह मामला एक बार फिर से सरकारी अफसरों में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news