दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. बुधवार सुबह 6 बजे ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार दर्ज किया गया है. प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, उन्हें गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत कई कामों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सर्दी और प्रदूषण का सितम दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है. एक तरफा जहां प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं, अब तापमान में काफी गिरावट भी देखी जा रही है. AQI की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि 31 इलाकों में पॉल्यूशन का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. समीर ऐप के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 413 रिकॉर्ड किया गया है.
इन इलाकों में AQI 400 पार
वजीरपुर का AQI सबसे ज्यादा 458 दर्ज किया गया है. इसके अलावा, करीब 30 इलाकों में भी प्रदूषण की यही स्थिति बनी हुई है. अलीपुर का AQI-431, आनंद विहार का AQI-438, अशोक विहार का AQI-439, आया नगर का AQI-404, बवाना का AQI-451, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-439, चांदनी चौक का AQI-449, मथुरा रोड का AQI-428, डाॅ करनी शूटिंग रेंज का AQI-429, द्वारका सेक्टर-8 का AQI-424, आईटीओ का AQI-433 और जहांगीरपुरी का AQI-446 दर्ज किया गया है.
वहीं, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-421, मेजय ध्यानचंद स्टेडियम का AQI-406, मंदिर मार्ग का AQI-413, मुंडका का AQI-444, नरेला का AQI-437, नेहरू नगर का AQI-440, नॉर्थ कैंपस का AQI-429, ओखला फेस-2 का AQI-410, पटपड़गंज का AQI-436, पंजाबी बाग का AQI- 437, पूसा-आईएमडी का AQI-423, पूसा-DPCC का AQI-418, आरके पुरम का AQI-431, रोहिणी का AQI-422, सोनिया विहार का AQI-434, श्री औरोबिन्दो मार्ग का AQI-406, और विवेक विहार का AQI 436 दर्ज किया गया हैं.
जानें किन कामों पर लगी रोक
यह सभी इलाके प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में पहुंच गए हैं. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-3 के नियमों को लागू किया गया है. इसके तहत, गैरी जरूरी ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्यों पर रोक, पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, डीजल जनरेटरों का इस्तेमाल बंद और खनन और स्टोन क्रशर गतिविधियों पर रोक जैसे कामों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. 5वीं क्लास के तक के बच्चों के स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए स्कूल को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली का तापमान
दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. नोएडा का AQI-400, गाजियाबाद का AQI-354 और गुरुग्राम का AQI-355 रिकॉर्ड किया गया है. इन इलाकों में सर्दी का सितम भी दिखने लगा है. दिल्ली में आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

