Tuesday, July 22, 2025

आगरा धर्मांतरण केस: कलीम के ‘दाहिने हाथ’ का खुलासा, नाम था महेंद्र, बन गया अब्दुल रहमान

- Advertisement -

आगरा धर्मांतरण केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आगरा पुलिस ने इस गैंग के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ अब्दुल चचा को दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब्दुल के पास से धर्मांतरण से जुड़ी कई किताबें भी बरामद की हैं. पुलिस अब्दुल को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए दिल्ली से आगरा लेकर पहुंची है. इस मामले में पुलिस अब तक 6 राज्य से 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं.

आगरा में दो सगी बहनों के कथित धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. आगरा धर्मांतरण केस में पुलिस 6 राज्यों से अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. यूपी एटीएस ने कुछ सालों पहले दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से धर्मांतरण मामले में कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था, जो कि इन दिनों जेल में सजा काट रहा है. अब्दुल रहमान जेल में सजा काट रहे कलीम सिद्दीकी का चेला है.

धर्मांतरण से जुड़ी किताबें बरामद

अब्दुल रहमान 35 साल पहले हिंदू से मुसलमान बना हुआ था, जो कि मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने अब्दुल रहमान के घर से धर्मांतरण से जुड़ी कुछ किताबें भी बरामद की हैं.

  1. किताब– कलीम सिद्दकी मौलाना मोहम्मद आपकी अमानत आपकी सेवा में
  2. किताब– धर्म परिवर्तन
  3. किताब– इस्लाम और आतंकवाद
  4. किताब– returning your trust
  5. किताब – ईश्वर और सृष्टि श्रेष्ठ कौन

फिरोजाबाद का रहने वाला है अब्दुल रहमान

अब्दुल रहमान ने 1990 में अपना धर्म परिवर्तन कराया था. इससे पहले इसका नाम महेंद्र पाल सिंह था, ये फिरोजाबाद का रहने वाला है. धर्म परिवर्तन के बाद यह दिल्ली आ गया था और यहां काम करने लगा था. इसके घर से एक हिन्दू लड़की बरामद हुई है, जो हरियाणा की रहने वाली है और उसकी गुमशुदगी का भी मुकदमा दर्ज है. इस लड़की को भी पुलिस ने बरामद किया है. धर्मांतरण मामले में पकड़े गए 10 आरोपी फिलहाल अभी पुलिस रिमांड पर है. खुफिया ऐजेंसी, एसटीएफ और यूपी एटीएस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news