Wednesday, May 21, 2025

AAP की नई छात्र विंग ASAP लॉन्च, केजरीवाल बोले ‘दिल्ली के स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है’

- Advertisement -

आम आदमी पार्टी अब अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है, साथ ही युवाओं के बीच में पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टी ने अब एक अहम कदम उठाया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग को लॉन्च किया. केजरीवाल ने छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) लॉन्च की. स्टूडेंट विंग लॉन्च करने के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा भी मौजूद रहे.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे खुशी है कि आज आम आदमी पार्टी का स्टूडेंट विंग, ASAP लॉन्च हो रहा है. अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स क्या है? आज हमारे देश में बहुत समस्याएं हैं. खाने को नहीं है, 75 साल बाद भी सड़कें, अस्पताल नहीं है, कोई खुश नहीं है, इन सभी समस्याओं की जड़ आज की राजनीति है.

बीजेपी-कांग्रेस को किया टारगेट

केजरीवाल ने बाकी पार्टियों को टारगेट करते हुए कहा, कांग्रेस, बीजेपी की राजनीति एक ही धर्रे पर चल रही है, यही मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही सभी समस्याओं की जड़ है. आपके घर बिजली आएगी या नहीं? आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं ये सभी राजनीति है, आपको इसका हिस्सा बनना ही पड़ेगा.

केजरीवाल ने आगे कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 10 साल राजनीति की अब पंजाब में सरकार है. यही अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स है.

बीजेपी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी से हार गई. इसी के बाद अब केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, हम कहते हैं कि फीस महंगी नहीं होने देंगे. इनकी सरकार बनते ही 3 महीने के अंदर फीस बढ़ गई. सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर दिया. जब हमारी सरकार बनी तो शिक्षा माफिया पर लगाम लगाई. ये बड़े लोग जो होते हैं इनसे लड़ाई लड़ी, लेकिन इनकी सरकार में स्कूलों के बाहर बाउंसर लगा दिए गए हैं.

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में सरकार बनने के बाद 24 घंटे की बिजली कर दी. पहले की कांग्रेस सरकार की भी बिजली कंपनियों से मिली भगत थी, लेकिन जैसे ही दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी पावर कट लग गए. आपके बच्चों को हाथ में डंडा लेकर मस्जिद के बाहर भेजकर हिंदु मुस्लिम कराते हैं. इनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं. ये मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स है.

केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में एक सड़क बनाई 250 करोड़ की, देश की सारी संपत्ति को अपने दोस्तों को दे दिया ये मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स है. एक-एक पैसा जनता कै लिए खर्च करना अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स है. गलत ढंग से चुनाव लड़ना और जीतना मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स है, जो आपके खिलाफ बोले उसको पकड़कर जेल में डालना मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news