एमसीडी में भाजपा का शासन मार्च 2022 में ही ख़त्म हो चुका है. उसके बाद डिलिमिटेशन और अन्य बहाने से केंद्र ने एमसीडी पर कब्जा रखा. चुनाव हुआ तो दिल्ली वालों ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया, लेकिन फिर भी आप का आरोप है कि BJP गंदी राजनीति के तहत एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनने दे रही है. कई बार कोशिशों के बावजूद भी मेयर का इलेक्शन नहीं होने दे रहे, सरकार नहीं बनने दे रहे.
BJP के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का सहारा
तो ऐसे में अब आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल सुप्रीम कोर्ट गए हैं और दो मांग रखी है.
जिसमें पहली मांग यह कि समयबद्ध तरीके से एमसीडी में सरकार बनाई जाए, कोर्ट जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करवाए. मनोनीत पार्षद यानी एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है. लेकिन BJP बेईमानी करके इनसे वोटिंग करवाना चाहती है. ऐसे में दूसरी मांग यह है कि सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर भी केंद्र सरकार और एमसीडी प्रशासन को आदेश दे.