Friday, October 10, 2025

MCD में AAP की ‘प्रचंड बहुमत’ की रणनीति: 2027 चुनाव के लिए पार्टी ने रखा बड़ा लक्ष्य!

- Advertisement -

आम आदमी पार्टी 2027 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों में अभी से मिशन मोड में जुट गई है. पार्टी ने 2027 में एमसीडी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है. इस बाबत शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज व एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने पार्टी के सभी पार्षदों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक में मनीष सिसोदिया ने एक एक पार्षद से उनके क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उसका निवारण कराने का निर्देश दिया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में काम की वैकल्पिक राजनीति को बढ़ाया है. हम इस वैकल्पिक राजनीति को न सिर्फ जन-जन तक पहुंचाएंगे, बल्कि इसे और मजबूत करने पर काम करेंगे.

इस अहम बैठक में मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली नगर निगम 2027 चुनाव की तैयारियों का मंत्र दिया. मनीष सिसोदिया ने सभी पार्षदों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और जनता के बीच मे रह कर उनकी समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने को कहा. उन्होंने पार्षदों से कहा कि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से कराएं, जिससे आम आदमी पार्टी निगम में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाए.

जनता का हित सर्वोपरि है: उन्होंने कहा कि परम्परागत राजनीति करने वाली पार्टियां जाति धर्म मे लोगों को बांटकर सत्ता का सुख भोगती हैं, लेकिन इससे जनता का भला नहीं होता है, जबकि काम की राजनीति में जनता का हित सर्वोपरि है. हमें काम की वैकल्पिक राजनीति को जन जन तक पहुंचाना है, ताकि दूसरी पार्टियां भी जाति धर्म की राजनीति को छोड़ काम की राजनीति करने के लिए बाध्य हो.

लोगों की समस्याओं का कराएं समाधान: वहीं सौरभ भारद्वाज ने पार्षदों से कहा कि जनता की सेवा में कोई कमी न छोड़ें. जनता सिर्फ आपके काम और प्यार की भूखी है. अगर जनता के बीच में रहते हैं और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान कराते हैं तो जनता भी आपको सिर माथे पर रखती है. जनता ठगा महसूस कर रही है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है कि हम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें और उनकी समस्याओं का समाधान कराएं.

जारी रहेगा संघर्ष: वहीं, दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि निगम की सत्ता में रहने के दौरान आप सरकार ने जनहित में ढेरों काम किए. बड़ी संख्या में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया गया. कुछ माह पहले 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का सदन में प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया. इसी तरह प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का भी प्रस्ताव पास नहीं हुआ है. इसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news