Tuesday, June 24, 2025

बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़की AAP, याद दिलाया ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ का वादा

- Advertisement -

दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने को लेकर राजधानी में सियासत तेज हो गई है. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कहा गया है कि झुग्गियों का ध्वस्तीकरण कोर्ट के आदेश की वजह से कराया जा रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि बीजेपी सरकार का ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ का वादा अन्य कई वादों की तरह खोखला साबित हुआ है. AAP सड़क से लेकर संसद तक झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लड़ेगी. AAP ने फिर से सीएम रेखा गुप्ता से पूछा- आपके वादा का क्या हुआ?

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में जगह-जगह झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और बीजेपी अब पुलिस भेजकर झुग्गी वालों की आवाज बंद करना चाहती है.”

‘जहां झुग्गी वहां मकान का क्या हुआ’

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी की मुख्यमंत्री बताएं- जहां झुग्गी वहां मकान का क्या हुआ?” सोमनाथ भारती की तारीफ करते हुए वो कहते हैं, “सलाम है हमारे भाई सोमनाथ भारती को, जिन्होंने गरीबों की आवाज उठाई.” इस वीडियो में सोमनाथ भीड़ के बीच मौजूद पुलिस से बात करते हुए दिख रहे हैं. वह पुलिस से कह रहे हैं कि आप लोग जो कुछ कर रहे हैं वो गलत है. आप को अगर गिरफ्तार करना है तो मुझे कर लो.

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल रविवार को ध्वस्तिकरण अभियान पर कहा था कि अधिकारी अदालतों की ओर से जारी किए गए ध्वस्तीकरण के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सकते. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विस्थापित निवासियों को आवास मुहैया कराया गया है.

विपक्ष लगातार कर रहा हमला

सीएम रेखा गुप्ता का यह बयान आम आदमी पार्टी की ओर से दक्षिणी दिल्ली में बारापुला के निकट मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती को ढहाये जाने, साथ ही राजधानी के अन्य हिस्सों में चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान की आलोचना के बीच आया.

मुख्य विपक्षी पार्टी AAP ने सीएम गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को हटाया गया है, उन्हें सुदूर नरेला में बुनियादी सुविधाओं से रहित मकान दिए गए हैं. साथ ही पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली इकाई के पार्टी प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कल मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती के ध्वस्तीकरण स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विस्थापित लोगों से मुलाकात की और बीजेपी पर अपना हमला तेज किया.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों के अंदर अधिकारियों की ओर से मद्रासी कैंप इलाकों में करीब 4 बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, इसके लिए कोर्ट ने बारापुला नाले के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. किसी भी झुग्गी बस्ती को उसके निवासियों को स्थायी आवास उपलब्ध कराए बिना नहीं तोड़ा जाएगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news