Wednesday, August 6, 2025

राजधानी में महिला सांसद से लूट, पुलिस ने 24 घंटे में किया केस क्लियर

- Advertisement -

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमनार को सांसद सुधा की कीमती चेन छीनी ली गई थी. चेन छीनने का मामला अब सुलझ गया है. चेन लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सांसद सुधा रामकृष्णन की चेन को भी बरामद कर लिया गया है. सोमवार को सुबह जब वो वॉक करने के लिए निकली थीं, तभी यह घटना हुई थी.

जानकारी के मुताबिक चाणक्यपुरी में सांसद की चेन छीनने के मामले में गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. पुलिस ने गोल्ड की चेन के साथ-साथ आरोपी की स्कूटी को भी बरामद किया है. आरोपी ने वारदात के समय जो कपड़े पहने हुए थे, पुलिस ने उन कपड़ों को भी बरामद कर लिया है.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
इस मामले में नई दिल्ली जिला पुलिस और दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने मिलकर संयुक्त करवाई की. सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने पूरा रूट चेक किया. जिसके बाद जाकर आरोपी को पकड़ा गया.

सांसद सुधा रामकृष्णन ने उठाए सवाल
चेन झपटमारी की घटना हो जाने के बाद महिला सांसद ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चौंका देने वाली घटना है. अगर देश की राजधानी में हाई-प्रायोरिटी वाले जोन में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो फिर हम और कहां पर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

सोमवार को सुधा सुबह करीब 6.15 बजे तमिलनाडु हाउस से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं, तभी एक बाइक सवार जिसने हेलमेट पहना हुआ था वो विपरीत दिशा से आया और उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news