Friday, August 8, 2025

गिफ्टिंग में आया क्रिएटिव ट्विस्ट, मिठाई छोड़ बहन को दें कस्टमाइज्ड तोहफा

- Advertisement -

दिल्ली : रक्षाबंधन में केवल एक ही दिन बचा है। ऐसे में बाजारों में चहल-पहल और रौनक देखते ही बन रही है। शगुन के तौर पर भाई अपनी बहनों के लिए ऐसे कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं जो यादगार और उपयोगी होने के साथ रिश्तों की गहराई को भी दर्शाए। बाजारों में इस तरह के पर्सनलाइज्ड आइटम्स, तकनीकी गैजेट्स और स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों व अन्य गिफ्ट के कई विकल्प करवा रखे हैं।

ऐसे में इस ट्रेंड ने हमेशा से चलता आ रहे चॉकलेट और मिठाई वाले युग को बदल दिया है। यह बदलता ट्रेंड केवल उपहार नहीं, रिश्तों की गहराई और समय के साथ बदली सोच की झलक भी दिखा रहा है। युवा से लेकर उम्रदराज तक सभी भाई अब बहनों के लिए इस प्रकार के उपहार या तकनीकी गैजेट्स खरीद रहे है जिसमें उनकी तस्वरीरें व नाम छप सके। इससे उपहार उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाते हुए यादगार बन जाए।

सदर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, आईएनए मार्केट, जीके मार्केट समेत अन्य प्रमुख और क्षेत्रीय बाजारों में कस्टमाइज्ड उपहारों की इस बार काफी मांग है। ऐसे उपहारों में पर्सनलाइज्ड नेम नेकलेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। ये नेकलेस बहन के नाम या शुरुआती अक्षरों के साथ डिजाइन किए जाते हैं। दुकानदार ने बताया कि इसकी कीमत 800 से दो हजार व इससे अधिक है। उन्होंने बताया कि इसमें 100 से अधिक डिजाइन है।

वहीं, कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम की भी खूब मांग है, क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध भी है। आईएनए मार्केट में एक गिफ्ट शॉप मालिक सुमित ने बताया कि इसमें भाई-बहन की बचपन की तस्वीरें या खास पल उकेरे जाते हैं। इसकी कीमत 500 से 1500 रुपये तक है। एक्रिलिक एलईडी लाइट्स भी ट्रेंड में हैं, जिनमें बहन का नाम और राखी कोट्स के साथ एलईडी बैकलाइटिंग होती है, जो रात में कमरे को रोशन करती है। ये उपहार न केवल सजावटी हैं, बल्कि रोजमर्रा में उपयोगी भी हैं। इसकी कीमत 800 से 1200 तक रुपये है।

स्मार्ट अंगुठी और डायरी भी बन रही पसंद

तकनीकी उपहारों में पर्सनलाइज्ड स्मार्ट अंगुठी का क्रेज बढ़ रहा है। ये रिंग्स फिटनेस ट्रैकिंग और स्टाइल का मेल हैं जिनमें बहन का नाम या संदेश उकेरा जा सकता है। इसके अलावा इको-फ्रेंडली और हस्तशिल्प के गिफ्ट भी बाजार में छाए हुए हैं। इसमें सीड पेपर डायरी, हैंडमेड सिल्क थ्रेड ब्रेसलेट्स, जैसे कई विकल्प को पसंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ भाई आध्यात्मिक उपहारों की ओर भी रुख कर रहे हैं।

ऐसे में वह रुद्राक्ष पेंडेंट को बहन के नाम के साथ कस्टमाइज करवा के खरीद रहे है। लाजपत नगर में अपनी बहन के लिए गिफ्ट खरीदने आए प्रियांशु रावत ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी बहन के लिए एक कस्टमाइज नेकलेस बनवाया है, जिसमें उन दोनों की बचपन की तस्वीर हैं।

उन्होंने बताया कि अगले साल उनकी बहन की शादी होने वाली है, ऐसे में यह एक यादगार तोहफा रहेगा। वहीं, पालिका बाजार में खरीदारी करने आए उज्जवल गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन के लिए कई सारे पर्सनलाइज्ड व कस्टमाइज गिफ्ट खरीदे है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने गिफ्ट की लंबी लिस्ट दी है, जिसे वे मार्केट में खरीदने आए है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news